डेढ़ लाख की डकैती
Advertisement
वारदात. परसा गांव में डकैतों ने की लूटपाट
डेढ़ लाख की डकैती आधा दर्जन से अिधक सशस्त्र डकैतों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लूटपाट की. सिकरहना : कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में शुक्रवार की देर रात्रि कृष्णा साह के घर में डकैती हुई. डकैत की संख्या लगभग एक दर्जन बताया जा रहा है. गृहस्वामी श्री साह ने […]
आधा दर्जन से अिधक सशस्त्र डकैतों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लूटपाट की.
सिकरहना : कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में शुक्रवार की देर रात्रि कृष्णा साह के घर में डकैती हुई. डकैत की संख्या लगभग एक दर्जन बताया जा रहा है. गृहस्वामी श्री साह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात डकैतों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और घर के सभी लोगों को बंधक बना लिया और लूटपाट की.
घर में रखे तीस हजार रूपये नगद सहित लगभग एक लाख रुपये का आभूषण एवं जेवरात को लूट लिया. ग्रामीणों को डकैती की भनक मिली उसके बाद लोग शोर मचाने लगे तब डकैतों ने फायरिंग करते हुए भाग निकले.
गृहस्वामी के अनुसार लगभग सभी हथियार बंद डकैतों की उम्र 20-25 वर्ष रहा होगा जो घर में प्रवेश करे ही गृहस्वामी को अपने कब्जे में करते हुए हाथ-मुंह बांध दिया और परिवार के सभी लोगों को बंधक बना लिया. इस डकैती में गृहस्वामी के एक मोबाईल एवं दो एटीएम कार्ड भी लूट लिया.
डकैती की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की और एसएसबी पिपरा से डकैती उद्भेदन के लिए खोजी कुता को मंगाया है. पुलिस के देखरेख में खोजी कुता घटनास्थल से खरूही गांव पहुंची और उक्त गांव के अवध सिंह के घर में घुंस गयी. पुलिस इसके आधार पर अवध सिंह व बजरंगी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की पुष्टि स्थानीय थानाध्यक्ष अभय कुमार ने करते हुए कहा है कि पुलिस इस डकैती के उद्भेदन के लिये अग्रतर कारवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement