27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी . ढाका का युवक अरेराज में हुआ ठगी का शिकार

सोने की ईंट का लालच दे युवक से आठ लाख ठगा सोने की ईंट की लालच में ढाका का युवक ठगी का शिकार हो गया. अरेराज के तांत्रिक ने उससे दो साल में आठ लाख रुपये ठग लिए. शिकायत पर उसके साथ मारपीटर उसके बंधक बना लिया गया. उसने किसी तरह जान बचायी और मामले […]

सोने की ईंट का लालच दे युवक से आठ लाख ठगा

सोने की ईंट की लालच में ढाका का युवक ठगी का शिकार हो गया. अरेराज के तांत्रिक ने उससे दो साल में आठ लाख रुपये ठग लिए. शिकायत पर उसके साथ मारपीटर उसके बंधक बना लिया गया. उसने किसी तरह जान बचायी और मामले की शिकायत पुलिस से की.
ढाका/अरेराज : ठगी बाबा के चक्कर में एक युवक ने अपने घर के सभी संपत्ति को गंवा दिया. ढाका नगर पंचायत स्थित पटेल नगर मोहल्ला निवासी राजेंद्र साह का 30 वर्षीय पुत्र राजेश साह अरेराज में एक तांत्रिक बाबा के चक्कर में पड़ कर दो सालों के अंदर लगभग आठ लाख रुपये उसे दे दिया. राजेश ने बताया कि दो वर्ष पूर्व अरेराज मंदिर में जल चढ़ाने गया था, जहां मुझे एक टुनटुन शर्मा नामक तांत्रिक बाबा से मुलाकात हुई.
उन्होंने कहा कि जो भी पैसा तुम देगा उसे मैं दोगुना कर दूंगा और सोने का तीन ईंट दूंगा. उसके लालच में पड़ कर दो वर्ष में कभी दस हजार तो कभी पांच हजार करके लगभग आठ लाख रुपये दे दिया. पिछले 25 फरवरी को मैं तांत्रिक बाबा के घर अरेराज के बरवा गांव में गया, जहां उन्होंने एक सूटकेश दिया और कहा कि इसे लेकर तुम जाओ मंगलवार को रात्रि में नौ बजे अगरबती दिखाकर सूटकेश खोलना, तुम्हें पैसा और सोना मिल जायेगा.
मंगलवार की रात्रि में जब सूटकेश खोला तो उसमें सिर्फ कागज का टुकड़ा मिला. कागज को देखते ही वह घर में बिना कहें तांत्रिक बाबा के यहां चला गया. तांत्रिक बाबा ने मारपीट कर उसे घर में बंद कर दिया. किसी तरह जान बचाकर युवक ढाका पहुंंचा. घटना की जानकारी पर युवक के पिता राजेंद्र साह ने अरेराज थाना में एक आवेदन देकर तांत्रिक बाबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
ज्ञात हो कि दो वर्ष के अंदर युवक ने अपने घरों में तांत्रिक बाबा की बात किसी को नहीं बतायी थी. वह अपने दुकान के सिलसिले में सप्ताह में एक दिन वह बहाना करके बाबा के यहां जाता था.
वहां जाने के बाद बाबा की पत्नी व उसका बेटा उसे मेहमान की तरह रखते थे और उसे सुबह होते ही बस पकड़ कर भेज देते थे. इधर, घटना की खबर मिलते ही अरेराज पुलिस व ढाका पुलिस ने मिलकर बाबा की खोज में छापेमारी शुरू कर दी है. पुष्टि करते हुए डीएसपी बमबम चौधरी ने बताया कि मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है. अरेराज प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस ने तांत्रिक के घर छापेमारी की जहां से सूटकेश व कपड़ा बरामद किया गया है. तांत्रिक घर छोड़ कर फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें