24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केविवि मोतिहारी में जुलाई से होगी पढ़ाई : कुलपति

मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में अखिल भारतीय ऑनलाइन परीक्षा व नामांकन होगा. योगदान देने के बाद यह बात केविवि के नवनियुक्त कुलपति डाॅ अरविंद अग्रवाल ने कही. चंपारण की भूमि को पावन बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिबद्धता है कि इस साल जुलाई से वर्ग का संचालन हो. कक्षा संचालन के […]

मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में अखिल भारतीय ऑनलाइन परीक्षा व नामांकन होगा. योगदान देने के बाद यह बात केविवि के नवनियुक्त कुलपति डाॅ अरविंद अग्रवाल ने कही. चंपारण की भूमि को पावन बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिबद्धता है कि इस साल जुलाई से वर्ग का संचालन हो.

कक्षा संचालन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता कर मांग पत्र भी दिया है. इसकी सिद्धांतत: सहमति भी मिल गयी है. डाॅ अग्रवाल ने बताया कि सत्र शुरू करने से पूर्व छात्रों के बैठने के लिए शेष पेज 17 पर

केविवि मोतिहारी में
भवन, लैब, लाइब्रेरी, शिक्षकों के लिए जगह व आवास आदि की जरूरत है. इसके अलावा कम से कम 20 विभागों के 140 शिक्षकों के लिए संसाधनों की जरूरत से आयोग को अवगत कराया गया है. कुछ दिनों में परिणाम सामने आयेगा. एक सवाल के जवाब में डॉ अग्रवाल ने कहा कि बिहार के बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं, तभी तो विदेशों में नाम रोशन कर रहे हैं. मोतिहारी केविवि प्रतिभा आधारित विवि बनेगा और देश में गौरव स्थापित करेगा.
केविवि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू
केविवि संचालन के लिए डीएम अनुपम कुमार की ओर से एमएस कॉलेज और आयुर्वेद कॉलेज का प्रस्ताव भेजा गया है. इस संबंध में श्री कुमार ने बताया कि अभी कोई जवाब नहीं आया है. वैसे केविवि के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें