गांवों की जनसंख्या,जमीन एवं विद्युत उपलब्धता से संबंधित प्रतिवेदन देने का दिया निर्देश
Advertisement
12 जलमीनार का होगा निर्माण
गांवों की जनसंख्या,जमीन एवं विद्युत उपलब्धता से संबंधित प्रतिवेदन देने का दिया निर्देश मोतिहारी : जिले के तीन प्रखंडों बंजरिया, छौड़ादानो व बनकटवा के गावों में होगा 12 जलमीनार का निर्माण! मुख्य अभियंता वीरेन्द्र कुमार द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मोतिहारी व ढाका के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर अपना मंतव्य मांगा है. मुख्य अभियंता ने […]
मोतिहारी : जिले के तीन प्रखंडों बंजरिया, छौड़ादानो व बनकटवा के गावों में होगा 12 जलमीनार का निर्माण! मुख्य अभियंता वीरेन्द्र कुमार द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मोतिहारी व ढाका के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर अपना मंतव्य मांगा है.
मुख्य अभियंता ने अपने ज्ञापांक-6वी01-102/2011-12-223 दिनांक-25 जनवरी को भेजे अपने निर्देश में प्रस्तावित गांवों की जनसंख्या,जमीन व विद्युत की उपलब्धता के साथ-साथ वर्तमान में जलापूर्ति की व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा है. विभाग से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार,मुख्य अभियंता ने इस बाबत प्राक्कलन भी तैयार करने को कहा है.
बंजरिया, छौड़ादानों व बनकटवा प्रखंड के इन गांवों है प्रस्ताव
बंजरिया के जटवा चौक, मोहम्मदपुर व सिस्वनिया गांव के बीच, सिस्वापूर्वी व ब्रह्मपुरा, छौड़ादानो प्रखंड के खैरवा पंचायत के खैरवा पोखर,पकड़िया पंचायत के सेमरहिया चौक,भतनहिया पंचायत के पैठान पट्ठी गांव,दरपा पंचायत के पिपरा पश्चिमी टोला, कोदरकट पंचायत के कोदरकट गांव में जलमीनार का प्रस्ताव दिया गया है.
इसी तरह से बनकटवा प्रखंड के बड़की पकई व छोटी पकई के बीच, सेखौना व अगरवा गांव में जलमीनार निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया गया है.
नरकटिया के विधायक ने उपमुख्यमंत्री को दिया था प्रस्ताव
नरकटिया के विधायक डाॅ शमीम अहमद ने उक्त तीन प्रखंडों के पंचायतों में जलापूर्ति की समस्या पर एक प्रतिवेदन बिहार के उपमुख्यमंत्री को दिया था और आबादी के अनुसार जलमीनार का निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया था.
विधायक की पहल के बाद यहां विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement