Advertisement
25 हजार शौचालयों का निर्माण
जिले की 18 पंचायतें मार्च तक होंगी खुले में शौचालय से मुक्त मोतिहारी : स्वच्छता अभियान के तहत पूर्वी चंपारण के 405 पंचायतों में से चयनित 18 पंचायतों को वर्ष 2016 के मार्च तक खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत चिह्नित पंचायतों में 25669 शौचालय निर्माण किया जायेगा. […]
जिले की 18 पंचायतें मार्च तक होंगी खुले में शौचालय से मुक्त
मोतिहारी : स्वच्छता अभियान के तहत पूर्वी चंपारण के 405 पंचायतों में से चयनित 18 पंचायतों को वर्ष 2016 के मार्च तक खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसके तहत चिह्नित पंचायतों में 25669 शौचालय निर्माण किया जायेगा. ताकि एक भी व्यक्ति खुले में शौच न जाये.इसके लिए प्रति शौचालय 10 या 12 हजार रूपये खर्च निर्धारित किया गया है, जिसे सरकार देगी. सर्वाधिक शौचालय का लक्ष्य तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर उतरी में 2055 तथा केसरिया खिजिरपुर बेनीपुर में 2016 है. सबसे कम फेनहारा के बारा परसौनी में 850 तथा संग्रामपुर बरवा में 854 है.
शौचालय निर्माण के बाद मिलेगी राशि
17 प्रखंडों में चयनित 17 पंचायतों में शौचालय निर्माण के बाद राशि लाभार्थी के खाते में भेजी जायेगी. इसके लिए लाभार्थी को आवेदन देना होगा. इसकी जानकारी देते हुए पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रमण जी झा ने बताया कि छोटा पानी टंकी के साथ शौचालय बनाने वाले लाभार्थी 12 हजार व बिना टंकी के शौचालय बनाने वालों को 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. शौचालय के गढ्ढे की गहराई 3.5 फीट तथा चौड़ाई एक मीटर होनी चाहिए.
चयनित पंचायतों के सभी लोगों को मिलेगी सुविधा
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चयनित प्रखंड के पंचायत अंतर्गत रहनेवाले सभी वर्गो के लोगों को यह सुविधा मिलेगी. यह लक्ष्य मार्च 16 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए चयनित पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है तथा शौचालय निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इन पंचायतों में लोगों को खुले में शौच से होनेवाले बीमारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement