मोतिहारी : अब अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग अगर तालाब खुदवाकर मछली पालन करते है तो सरकार उन्हें कुल लागत का 90 प्रतिशत अनुदान देगी़ इसके अलावे तालाब में जल संचयन के लिए 90 प्रतिशत अनुदान पर ड्यूबवेल पंपसेट भी देना है़ जिला मत्स्य अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि इसके लिए जिले को 16 हेक्टेयर में तालाब खुदाई का लक्ष्य मिला है़
ये हैं अनुदान पाने के नियम :
अनुसूचित जाति/जनजाति के खेतिहर लोगों को अपनी झील के कागजात के साथ विभाग को आवेदन देना होगा़ आवेदन पत्र के सत्यता की जांच कर विभाग पहले 40 प्रतिशत कुल अनुमानित राशि का अनुदान देगी़ फिर संबंधित राशि का कार्य पूरा होने पर अगली किस्त देगी़ उदाहरणस्वरूप 50 डिसमिल (6-7 कठ्ठा) जमीन में तालाब खुदवाने का खर्च विभाग द्वारा एक लाख 51 हजार निर्धारित किया गया है़,
जिसमें 90 प्रतिशत का अनुदान है़ विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद़ इसके अलावे 90 प्रतिशत अनुदान पर जल संचय के लिए ट्यूबवेल पंपसेट के लिए भी 90 प्रतिशत अनुदान देना है़