मोतिहारी/अरेराज : बहन के शादी का कार्ड बांटने गये भाई शिवम (18) की बस से कुचलकर मौत हो गयी़ वहीं एक भाई विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल को गंभीर स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया गया है़
Advertisement
बहन की शादी के पूर्व ही उठी भाई की अर्थी
मोतिहारी/अरेराज : बहन के शादी का कार्ड बांटने गये भाई शिवम (18) की बस से कुचलकर मौत हो गयी़ वहीं एक भाई विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल को गंभीर स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया गया है़ बहन की शादी 25 नवंबर का निर्धारित है़ घटना शुक्रवार को संग्रामपुर नयका टोला के […]
बहन की शादी 25 नवंबर का निर्धारित है़ घटना शुक्रवार को संग्रामपुर नयका टोला के पास घटी़ घटना के बाद मृतक के नवादा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है कि जहां पांच दिन बाद शहनाई बजनेवाली थी वहां भाई की अर्थी के साथ चीख-पुकार मची है़ हर कोई भगवान से पूछ रहे है कि ये क्या हुआ है़
नवादा निवासी शिवम कुमार व घायल विशाल कुमार अपने घर से संग्रामपुर मिश्रटोला शादी का कार्ड देने जा रहा था कि पंकज बिहार बस द्वारा नया टोला के पास पीछे से टक्कर मार दिया, जिसमें शिवम की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी़
वहीं चचेरा भाई विशाल (20) घायल का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है़
रोते-रोते मां का बुरा हाल
मृतक शिवम की मां किरण देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है़ होश में आते लोगों से कहती है हमरा रजउ बेटवा के जल्दी से बोलवा द लगन हो दादा, हमरा बेटवा का कुछो न होई हो दादा़ वहीं चाची का भी रोते-रोते बुरा हाल है़
घर के अंदर चिखती चिल्लाती प्रिति का भी बुरा हाल है़ वह भाई हो भाई कहकर चिल्लाती हुई घर से निकल जा रही है़ वहीं अगल-बगल की महिलाएं समझा-बुझा रही थी़ इस दर्दनाक घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement