19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की ठोकर से युवक की मौत

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बैरिया माई स्थान के पास एनएच 28 पर टायर फटने के बाद एक बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचल दिया. उसके बाद बस सड़क किनारे खड़ी बालू लदी ट्रक से जा टकरायी. घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं बस का चालक सहित उसपर सवार आधा […]

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बैरिया माई स्थान के पास एनएच 28 पर टायर फटने के बाद एक बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचल दिया. उसके बाद बस सड़क किनारे खड़ी बालू लदी ट्रक से जा टकरायी. घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

वहीं बस का चालक सहित उसपर सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये.मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज मुसहरी गांव के निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव के 20 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार यादव के रूप में हुई है. उस रास्ते से गुजर रहे सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत में घटना स्थल पर रूक घायलों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम भेजवाया.

वहीं थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को घटना की सूचना दी. थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरोज अपनी आपाची बाइक नंबर बीआर06एभी/5193 से गुरूवार को छठ का प्रसाद देने मामा चनरदेव राय के घर बैरिया गांव आया था. शुक्रवार की सुबह बाइक से वापस साहेबगंज जा रहा था. इस दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही जयमाता दी बस संख्या बीआर06पीए/4221 का टायर फट गया. इसके कारण बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदते हुए बालू लदी ट्रक से टकरा गयी.

सरोज की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि ट्रक से टकराने के कारण बस चालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों को रहमानिया नर्सिंग होम इलाज के लिए भेजा गया. इलाज कराने के बाद सभी अपने घर चले गये. घायलों का नाम व घर का पता नहीं चल सका है. दुर्घटनाग्रस्त बस व बाइक को जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें