ढाका : विधान सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी फैसल रहमान की जीत पर कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कौमी एकता की जीत बताया है. उन्होंने कहा है कि ढाका की जनता ने जात-पात से उपर उठकर एक ऐसे प्रत्याशी का चुनाव किया है जो क्षेत्र में कौमी एकता का परिचय है.
उनके जीत पर लाल बाबू प्रसाद, दिलीप कुमार, कौशल किशोर, महेश चौरसिया, राजकुमार चावला, राज मंगल पटेल, राजीव झा, राज किशोर गिरि, पप्पू खांन, नूर आलम खां, रंगीन खां, जमील अख्तर सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.