24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद ने ली जान

मोतिहारी : केसरिया के भगवतिया गांव में रास्ते का विवाद दो महिलाओं की हत्या का कारण बना. विंदेश्वर सहनी की बेटी ममीता देवी व पतोहू प्रियंका देवी को हत्यारों ने घर में घुस कर दबिला से काटना शुरू किया. घर से निकल दोनों बाहर की तरफ भागी और एक झोपड़ी में जाकर छुप गयीं. बावजूद […]

मोतिहारी : केसरिया के भगवतिया गांव में रास्ते का विवाद दो महिलाओं की हत्या का कारण बना. विंदेश्वर सहनी की बेटी ममीता देवी व पतोहू प्रियंका देवी को हत्यारों ने घर में घुस कर दबिला से काटना शुरू किया.

घर से निकल दोनों बाहर की तरफ भागी और एक झोपड़ी में जाकर छुप गयीं. बावजूद दोनों ननद व भाभी अपनी जान नहीं बचा सकीं. हत्यारों ने झोपड़ी में घुसकर दोनों को काट डाला. बेरहमी से किये गये कत्ल की वजह विंदेश्वर सहनी व बचन पासवान के घर से होकर गुजरने वाली सड़क है. इसको लेकर काफी दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. लेकिन इस विवाद का मुकाम कत्लेआम होगा, यह किसी ने सोचा नहीं था. बहन व भाभी के कत्ल का चश्मदीद गवाह पूजा कुमारी है.
दोनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंची पूजा के आंखों में बुधवार की रात का खौफनाक मंजर साफ झलक रहा था. उसकी आंखों में डर व दहशत इस घटना की कहानी खुद बयां कर रही थी. उसने बताया, पिता विंदेश्वर सहनी व भाई रवींद्र सहनी पंजाब में मजदूरी करते हैं. मां अपने मायके गयी थी. हमलोग घर में अकेले थे. खाना खाकर मैं दीदी व भाभी एक ही बिछावन पर सो रहे थे. रात करीब 11 बजे के आसपास बचन पासवान, उसकी पत्नी बिगन देवी व बेटी सबूतर देवी टाट काट घर में घुस गये. तीनों के हाथ में दबिला था. अचानक तीनों ने दीदी व भाभी को दबिला से हमला कर दिया. विंदेश्वर सहनी व बचन पासवान काफी गरीब हैं. बचन का घर गैरमजरूआ जमीन पर है, जबकि विंदेश्वर रामरथ सिंह का आसामी है. इस घटना में विंदेश्वर का हंसता -खेलता परिवार तहस-नहस हो गया. वहीं बचन पासवान का परिवार भी पूरी तरह से बरबाद हो गया.
पूजा गांव में भाग बचायी जान: हत्यारे 15 वर्षीय पुजा को भी मार डालते, लेकिन उसने गांव की तरफ भाग कर अपनी जान बचायी. उसने बताया कि दीदी व भाभी को जब तीनों झोपड़ी में घुसकर काट रहे थे तो वह शोच मचाते हुए गांव की तरफ भागी. गांव वाले उसकी रोने व चिल्लाने की आवास सुनकर उठते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. झोपड़ी में ममीता मरी पड़ी थी, जबकि प्रियंका ने अस्पताल लाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
मधुबन का मूल निवासी है विंदेश्वर: विंदेश्वर सहनी मधुबन के खैरवा गांव का मूल निवासी है. केसरिया के बेलवतिया गांव में सालों पहले मजदूरी करने आया था और यही रह बस गया. उसके पुत्र रवींद्र सहनी की शादी बीते जुलाई महीना में प्रियंका के साथ हुई थी. प्रियंका के हाथों की मेंहदी सूखने ही वाली थी और उसके अरमानों के पंख लगने ही वाले थे कि हत्यारों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
क्या कहते है डीएसपी
डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि बचन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का कारण रास्ते का विवाद है. उन्होंने बताया मामले में बचन पासवान उसकी पत्नी व पुत्री पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें