निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष भरे परचे
Advertisement
पहले दिन जिले में 11 प्रत्याशियों ने भरा परचा
निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष भरे परचे मोतिहारी/रक्सौल : नामांकन के पहले दिन बुधवार को छह प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष अपनी नामजदगी के परचे दाखिल किये. सुगौली विधान सभा क्षेत्र से राजद के ओमप्रकाश चौधरी, चिरैया विधान सभा क्षेत्र से सपा के अवनिश कुमार सिंह, नेशनल पेंथर पार्टी से अखिलेश्वर कुमार ने अपने-अपने निर्वाची […]
मोतिहारी/रक्सौल : नामांकन के पहले दिन बुधवार को छह प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष अपनी नामजदगी के परचे दाखिल किये.
सुगौली विधान सभा क्षेत्र से राजद के ओमप्रकाश चौधरी, चिरैया विधान सभा क्षेत्र से सपा के अवनिश कुमार सिंह, नेशनल पेंथर पार्टी से अखिलेश्वर कुमार ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष परचे दाखिल किये.
इसी तरह से मधुबन विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय राहुल श्रीवास्तव,ढाका से प्रभु नारायण व गोविंदगंज विधान सभा क्षेत्र से विजय कुमार ने परचे दाखिल किये.
वहीं केसरिया विधान सभा क्षेत्र से राजद के डाॅ राजेश कुमार व पिपरा से निर्दलीय अरूण गुप्ता मौर्य ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचे दाखिल किये.कल्याणपुर से जनकल्याण लोकतांित्रक पार्टी से ब्रजेश ओझा ने नामांकनकिया.
इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे और चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के जवानों के साथ दंडाधिकारी तैनाती की गयी है.वहीं नरकटिया विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
दाखिल करने वाले दोनों प्रत्याशियों ने अपना सिंबल समाजवादी पार्टी का दिया है. जबकि तीसरा प्रत्याशी राहुल कुमार समय अवधि के बाद आने के कारण उनका नामांकन नहीं हो सका है.
नरकटिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी अरूण प्रकाश ने बताया कि पहला नामांकन मनोज कुमार यादव ने किया और उन्होंने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नामांकन का परचा भरा. जबकि दूसरे प्रत्याशी सोनू कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया और उन्होंने ने भी समाजवादी पार्टी का सिंबल पर परचा भरा.
उन्होंने कहा कि आगे स्क्रूटनी के दिन निर्णय लिया जायेगा कि पार्टी का सिंबल किसको मिलेगा.
वहीं सोनू कुमार ने बताया कि उनका सिंबल सपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी किया गया है और वह सही है. जबकि राहुल कुमार नामक एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना परचा भरने में विफल रहे.
राहुल कुमार समय पर परचा भरने के लिए तो पहुंचे लेकिन उनका आवश्यक कागजात तैयार नहीं था. जिसके कारण वे बिना नामांकन किये ही वापस चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement