भितहा : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो. मुस्ताक अहमद ने प्रखंड के सभी वाहन मालिकों एवं विकास मित्र सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक की. विधानसभा चुनाव के लिए वाहन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो इसके लिए बीडीओ ने विकास मित्रों को सख्त निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि […]
भितहा : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो. मुस्ताक अहमद ने प्रखंड के सभी वाहन मालिकों एवं विकास मित्र सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक की.
विधानसभा चुनाव के लिए वाहन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो इसके लिए बीडीओ ने विकास मित्रों को सख्त निर्देश दिया.
बीडीओ ने कहा कि अपने- अपने पंचायत के सभी चारपहिया वाहन को चिह्नित कर नोटिस दिया जाये. अब तक चिह्नित सभी वाहन मालिकों को नोटिस देकर हिदायत दिया गया है कि 28 अक्तूबर को हर हाल में सभी वाहन मालिक अपना- अपना वाहन प्रखंड मुख्यालय में जमा कर देंगे.
इसमें लापरवाही बरतने वाले वाहन
मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि चुनाव में पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराने के लिए विकास मित्रों को लगाया गया है.