Advertisement
शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
रक्सौल : नागपंचमी के दिन आयोजित होने वाले महावीरी झंडा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि जिला मुख्यालय द्वारा अनुमंडल के 57 संवेदनशील मेला स्थलों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय थाना द्वारा झंडा को […]
रक्सौल : नागपंचमी के दिन आयोजित होने वाले महावीरी झंडा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि जिला मुख्यालय द्वारा अनुमंडल के 57 संवेदनशील मेला स्थलों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय थाना द्वारा झंडा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी है. जिसमें महिला व पुरुष जवान शामिल है. इसको लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष बेचू राम ने बताया कि नागपंचमी के दिन हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
साथ ही दूतावास परिसदन में आयोजित होने वाले अखाड़ा स्थल पर भारी संख्या में जिला पुलिस बल व एसएसबी के जवानों को भी तैनात किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि झंडा के दौरान हुड़दंगियों व मंदिरा का सेवन कर अखाड़ा में पहुंचने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस बल के जवान व अधिकारी तैनात होंगे. साथ ही मेला के दौरान थाना स्तर से फोटोग्राफी व वीडीओ रिकॉर्डिग भी करायी जायेगी.
सड़क पर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुबह छह बजे से शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. वहीं हरैया ओपी अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि मेला स्थल पर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिलाओं की सुविधा के लिए एसएसबी की महिला बटालियन के जवानों की तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement