Advertisement
व्यवसायी को चाकू मार किया घायल
मोतिहारी : शहर के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में बुधवार की रात व्यवसायी पवन कुमार उर्फ पंकज कुमार को चाकू मार घायल कर दिया गया़ चाकू उसके जंधा में लगी है़ उसे रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है़ इलाज कर रहे डॉक्टर हरिशंकर तिवारी ने बताया कि अधिक रक्तश्रव के कारण व्यवसायी की हालत काफी […]
मोतिहारी : शहर के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में बुधवार की रात व्यवसायी पवन कुमार उर्फ पंकज कुमार को चाकू मार घायल कर दिया गया़ चाकू उसके जंधा में लगी है़ उसे रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है़ इलाज कर रहे डॉक्टर हरिशंकर तिवारी ने बताया कि अधिक रक्तश्रव के कारण व्यवसायी की हालत काफी गंभीर है़ उसे आइसीयू में रखा गया है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पवन का गौरीशंकर स्कूल चौक के पास किराना दुकान है़ बुधवार की रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर ठाकुरबाड़ी मोहल्ला स्थित अपने घर पैदल जा रहा था़ घर से कुछ कदम की दूरी पर पहले से घात लगाये हमलावरों ने उसे घेर लिया़ पहले गाली गलौज की, उसके बाद चाकू से हमला कर दिया़ परिजनों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी मुहल्ला का ही युवक कृष्णा कुमार दुकान पर पहुंच कर हमेशा रंगदारी करता था़ रंगदारी में कभी दूध तो कभी बिस्किट लेकर चला जाता था़ पैसा मांगने पर धमकी दिया करता था़ बुधवार की सुबह पवन ने समान देने से इनकार कर दिया़ इससे नाराज कृष्णा ने रात में कातिलाना हमला कर घायल कर दिया़
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि घायल व्यवसायी का छतौनी थाना में बयान दर्ज हुआ है़ छतौनी थाना से आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement