Advertisement
हर घर में होगा शौचालय
वर्ष 2019 तक चलेगा स्वच्छता अभियान मोतिहारी : शहर के सभी घर में शौचालय होगा़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर को शौचालय से आच्छादित करने का टारगेट है़ इसके तहत शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता भी मिलेगा़ सरकार ने वर्ष 2014-19 तक पूरे नगरपालिका क्षेत्र के शौचालय विहिन सभी परिवार को आच्छादित […]
वर्ष 2019 तक चलेगा स्वच्छता अभियान
मोतिहारी : शहर के सभी घर में शौचालय होगा़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर को शौचालय से आच्छादित करने का टारगेट है़ इसके तहत शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता भी मिलेगा़ सरकार ने वर्ष 2014-19 तक पूरे नगरपालिका क्षेत्र के शौचालय विहिन सभी परिवार को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा है़
इस अभियान में वर्ष 2014-16 में 881 शौचालय बनाने का टारगेट नगर परिषद मोतिहारी को प्राप्त हुआ है़ इस योजना के लिए नगरपालिका को सरकार द्वारा राशि का आवंटन भी कर दिया गया है़ जानकारी के मुताबिक शौचालय निर्माण पर मिलनेवाली सहायता राशि लाभुकों को दो किस्त में मिलेगा़ पहला किस्त की राशि तीन हजार का भुगतान शौचालय के फ ाउंडेशन बनाने पर मिलेगा़
वहीं दूसरी किस्त की राशि दो हजार 333 रुपये का भुगतान निर्माण पूरा होने यानि छत बनाने के बाद मिलेगा़ शौचालय निर्माण पर मिलनेवाली सहयोग राशि पांच हजार तीन सौ 33 रुपये का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खाता में होगा या लाभुक के नामित चेक से भीराशि का भुगतान किया जायेगा़ विभागीय निर्देश के आलोक में किसी भी स्थिति में राशि का नकद भुगतान नहीं किया जायेगा़
शौचालय निर्माण की इस योजना को सरकार ने आरक्षणमुक्त रखा है़ इसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा़इधर इस योजना को लेकर नगरपालिका स्तर पर कवायद शुरू हो गयी ह़े नप प्रशासन योजना को धरातल पर मूर्तरूप देने में जुटा है़ इसको लेकर सभी वार्ड में शौचालय विहिन परिवार का सव्रे कार्य चल रहा है़ इच्छुक लोगों से विहित प्रपत्र में आवेदन भी लेना शुरू कर दिया गया है़
कहते हैं अधिकारी
शौचालय विहिन परिवार का सव्रे कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है़ इक्छुक व्यक्ति कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते है़, जिसके जांचोपरांत निर्माण की अनुमति दी जायेगी़
कुमार विजयंत, कार्यपालक पदाधिकारी
नगर परिषद, मोतिहारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement