Advertisement
सैप जवान संदेह के घेरे में
मोतिहारी : पुलिस को सेंट्रल जेल मोतिहारी के कक्षपाल रवींद्र राय हत्या कांड में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है़ उसकी हत्या में जेल की सुरक्षा में तैनात एक सैप जवान की भूमिका सामने आयी है, क्योंकि घटना के बाद से वह सैप जवान गायब है़ पुलिस का कहना है कि जेल गेट पर मुलाकातियों से […]
मोतिहारी : पुलिस को सेंट्रल जेल मोतिहारी के कक्षपाल रवींद्र राय हत्या कांड में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है़ उसकी हत्या में जेल की सुरक्षा में तैनात एक सैप जवान की भूमिका सामने आयी है, क्योंकि घटना के बाद से वह सैप जवान गायब है़
पुलिस का कहना है कि जेल गेट पर मुलाकातियों से वसूली को लेकर रवींद राय व कुछ सुरक्षाकर्मियों के बीच अनबन चल रहा था़ उसी अनबन को लेकर जेल में बंद कुछ कुख्यात अपराधियों से मिलकर हत्या की साजिश रची गयी़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि हत्या में शामिल लोगों को बहुत जल्द बेनकाब कर लिया जायेगा़
उन्होंने बताया कि जेल के सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी रजिस्ट्रर, जेल गेट रजिस्ट्रर सहित अन्य कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है़ सभी कक्षपाल व सुरक्षाकर्मियों को बयान दर्ज किया जायेगा़ रविवार को 25 लोगों का बयान लिया गया है़ जरूरत पड़ी तो ड्यूटी रजिस्टर पर अंकित रवींद्र राय के हस्ताक्षर को मिलान के लिए भेजा जायेगा़ रवींद्र के मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकाला गया है़
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो रहा है कि कक्षपाल रवींद्र राय की हत्या शव मिलने से 24 से 48 घंटा पहले किया गया है़ उसका शव आठ जुलाई की शाम 6:30 बजे कचहरी रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुआ़ यानी उसकी हत्या सात जुलाई को की गयी है़ ऐसे में आठ जुलाई की सुबह छह बजे ड्यूटी रजिस्टर पर उसका हस्ताक्षर अपने आप में एक बडा सवाल है़ एएसपी ने कहा कि साजिश में जिसका भी हाथ हो, उसे बेनकाब किया जायेगा़
मोबाइल पर अंतिम कॉल भाई का
कक्षपाल के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया है़ कॉल डिटेल में कक्षपाल को अंतिम बार अपने भाई से बात हुई है़ घटना से एक रोज पहले व घटना के दिन तक के जितने भी कॉल कक्षपाल के मोबाइल पर आये है, उसकी जांच की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement