Advertisement
नौ से दस घंटे ब्रेक व शटडाउन
आपूर्ति बाधित : मोतिहारी ग्रिड को मिल रही 40 मेगावाट बिजली मोतिहारी : ग्रिड में बिजली और शहर में अंधेरा वाली स्थिति है मोतिहारी शहर के लिए़ सबसे बदतर स्थिति शहर से जुड़े महत्वपूर्ण शांतिपुरी फ ीडर का है, जहां नौ से दस घंटा तक बिजली आपूर्ति शट डाउन व ब्रेक डाउन के कारण बाधित […]
आपूर्ति बाधित : मोतिहारी ग्रिड को मिल रही 40 मेगावाट बिजली
मोतिहारी : ग्रिड में बिजली और शहर में अंधेरा वाली स्थिति है मोतिहारी शहर के लिए़ सबसे बदतर स्थिति शहर से जुड़े महत्वपूर्ण शांतिपुरी फ ीडर का है, जहां नौ से दस घंटा तक बिजली आपूर्ति शट डाउन व ब्रेक डाउन के कारण बाधित रह रही है़ विभागीय आंकड़ों पर गौर करे तो सेंट्रल लाड डिस्पैच पटना से मोतिहारी ग्रिड को 40 मेगावाट बिजली मिल रही है़, जबकि कुछ फ ीडरों को छोड़ अधिकांश में बिजली आपूर्ति की स्थिति बदतर है़
इसका मुख्य कारण जजर्र तार का टूटना और अधिक लोड के कारण फ्यूज का उड़ना बताया
गया है़
शांतिपुरी फीडर के बाबत विभाग का कहना है कि एक्सचेंज में बिजली के नेय तार और बलुआ ओवरब्रिज निर्माण को लेक बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है़
बालगंगा बना नया फीडर
शहर से जुड़े चांदमारी, मीनाबाजार, बरियारपुर, जानपुल, ग्रामीण क्षेत्र के बालगंगा फ ीडर में 19-23 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा रही है़ बालगंगा को तुरकौलिया व मोतिहारी के चांदमारी से कुछ भाग को काट कर नया फ ीडर बनाया गया है़
7-16 घंटे बिजली आपूर्ति
शहर के शांतिपुरी फीडर के आंकड़ों पर गौर करें तो इस महत्वपूर्ण फीडर में 6-9 घंटा तक आपूर्ति ब्रेक डाउन के कारण बाधित रह रही है़, जबकि इस फीडर की महत्ता चिकित्सकों के छोटे-बड़े एक दर्जन नर्सिग होम, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, जिला स्कूल, मंगल सेमिनरी, मुजीब कन्या स्कूल आदि को लेकर है़
बिजली अनापूर्ति के कारण श्रीकृष्णनगर, बेलबनवा, न्यू अगरवा, आनंदपुरी, शांतिपूरी, गायत्री नगर, बेलबनवा, बेलिसराय आदि के उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे हैं.वहीं ग्रामीण फीडर लखौरा और तुरकौलिया में तीन घंटा से लेकर 14 घंटा तक बिजली आपूर्ति होरही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement