Advertisement
नप के दावे पर फिरा पानी
नाला उड़ाही के बाद भी वार्डो में जलजमाव मोतिहारी : मॉनसून की पहली बारिश में ही शहर की सूरत बिगड़ गयी है. जगह-जगह जलजमाव से लोग भी परेशान हैं. दो दिनों की बारिश में नप के कई वार्डो में जलजमाव है. उड़ाही के बाद भी कई नालों से निकासी बाधित है. आलम यह है कि […]
नाला उड़ाही के बाद भी वार्डो में जलजमाव
मोतिहारी : मॉनसून की पहली बारिश में ही शहर की सूरत बिगड़ गयी है. जगह-जगह जलजमाव से लोग भी परेशान हैं. दो दिनों की बारिश में नप के कई वार्डो में जलजमाव है. उड़ाही के बाद भी कई नालों से निकासी बाधित है. आलम यह है कि उड़ाही हुई नाला की स्थिति भी बदहाल है. शहर के वार्ड चार स्थित गोशाला रोड नाला नप के उड़ाही अभियान के दावों की पोल खोल रही है.
नप प्रशासन के मुताबिक नाला का उड़ाही पिछले माह ही हुई है. जबकि बारिश के बाद नाला से निकासी प्रभावित है. कारण कि बारिश के दौरान नाला का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे मुहल्ले में जगह-जगह जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी है. वहीं रविवार को हुई झमाझम बारिश के बाद सोमवार को कई जगह कचरा का उठाव नहीं होने से मुहल्लों में कूड़ा का अंबार लगा है.
जलजमाव बनी समस्या
बारिश के बाद शहर के अगरवा मुहल्ले में जलजमाव मुहल्लेवासियों के लिए समस्या बन गयी है. मुहल्ला स्थित डॉ सीएल झा के निवास समीप सड़क नाला में तब्दील हो गया है. जलजमाव से यहां घुटने भर गंदा पानी को पार कर लोगों को गुजरना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि यहां नाला के अभाव में जलजमाव की समस्या काफी गंभीर हो गयी है.
मुहल्ला निवासी मुन्ना सिंह, अवधेश कुमार व उमा सिंह बताते हैं कि नाला बनाये जाने के कारण जलजमाव की समस्या से मुहल्लेवासी काफी परेशान हैं. जबकि नप प्रशासन इसको लेकर उदासीन बना हुआ है. सड़क बनने तक जलजमाव की समस्या को लेकर मुहल्लेवासियों ने तत्काल निदान करने की मांग नप प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement