रक्सौल : स्थानीय डंकन हॉस्पिटल से आठ माह के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. घटना सोमवार को दिन के 11:35 बजे की है. बच्च नेपाली नागरिक रमेश पासवान का है.
वह बच्चे को इलाज के लिए पत्नी के साथ अस्पताल आया था. मरीज का नंबर लगाने के दौरान एक महिला ने चकमा देकर मां की गोद से बच्च लेकर फरार हो गयी. इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. गायब बच्चे की मां दहाड़े मार कर रोने लगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, नेपाल के बारा जिले के बेहरा गांव निवासी रमेश पासवान पत्नी नीतू देवी के साथ अपने बच्चे का इलाज कराने सोमवार को करीब 10:45 बजे पहुंचे. इसके बाद रमेश बच्चे के इलाज के लिए नम्बर लगाने चले गये. इसी बीच, एक करीब 11 बजे एक महिला नीतू के पास पहुंची और उससे बातचीत करते-करते मेलजोल बढ़ा लिया. इसी दौरान बच्चे को लेकर महिला पुचकारने लगी. इस दौरान उसने नीतू से कहा कि आपके पति अभी तक नहीं आये, आप जा कर देखो पुर्जा कराने में इतनी देर क्यों हो गयी? तब तक मैं बच्चे को संभालती हूं. इस पर नीतू तुरंत निबंधन काउंटर पर पहुंची और पति से जल्द पुर्जा बनवाने की बात कही. इसके बाद वह पति के साथ अपने बच्चे के पास पहुंची, तो बच्च सहित महिला गायब थी. इसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. डंकन प्रबंधन की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी.
इसी बीच, घटना की सूचना हरैया ओपी को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार डंकन अस्पताल पहुंचे और सीसीटीवी का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला की तस्वीर साफ दिख रही है. महिला सलवार-समीज में है. पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है.