28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसाने के बजाय पुलिस ने भी घर से निकाला

ससुराल से बेआबरू होकर निकली विवाहिता, देवर ने किया रेप का प्रयास रक्सौल : आज पूरे देश में महिला सुरक्षा के लिए जोर-शोर से आवाज उठ रही है. वहीं न्याय के लिए लड़ रही एक महिला के साथ बलात्कार का प्रयास अपने ही घर में होता है. गांव के लोग अपने ही गांव के लड़के […]

ससुराल से बेआबरू होकर निकली विवाहिता, देवर ने किया रेप का प्रयास
रक्सौल : आज पूरे देश में महिला सुरक्षा के लिए जोर-शोर से आवाज उठ रही है. वहीं न्याय के लिए लड़ रही एक महिला के साथ बलात्कार का प्रयास अपने ही घर में होता है. गांव के लोग अपने ही गांव के लड़के के विरुद्ध खड़े होते हैं.
बहू का साथ देते हैं तो पुलिस डरा धमका कर लोगों को शांत कराती है और लड़की को उसके पिता के हवाले कर न्याय के लिए महिला थाना जाने की सलाह दे अपनी जिम्मेवारी पूरी कर लेती है. मामला भेलाही ओपी क्षेत्र के आनंदीगंज गांव की है. जब पति का घर पाने के लिए बहू सत्याग्रह करती है तो बाद में उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया जाता है.
क्या है मामला
बीते 29 मार्च 2014 को पहाड़पुर निवासी लड़की की आनंदीगंज निवासी प्रेम कुमार से शादी हुई. कुछ दिन बाद दहेज के लिए राधा को घर से निकाल दिया गया. मार्च 2015 में पीड़िता आनंदीगंज गांव पहुंच पति के घर के सामने बैठ अपनाने का आग्रह करने लगी. गांव के लोगों के दबाव पर चार अप्रैल को उसे प्रेम के परिवार के सदस्य अपने घर में रख लिये.
लगभग एक माह बाद उसे कई यातनाओं के साथ राधा के देवर मनीष कुमार ने बलात्कार का प्रयास किया. शरीर पर कई जगहों पर जख्म हैं. घटना की जानकारी प्रेम के गांव के लोगों को लगी और गांव के लोग बहू के पक्ष में सड़क पर उतर गये. ग्रामीण सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर भेलाही ओपी प्रभारी भवनाथ गुप्ता पहुंचे. लोगों को समझा-बुझा पुलिस ने शांत किया और पीड़िता को उसके पिता के हवाले कर दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की.
कहती है पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि वह न्याय के लिए पति से गुहार लगायी, लेकिन उसके देवर ने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया. दो मई को भेलाही थाना के बड़ा बाबू आये. मुङो मेरे पति के घर से निकाल कर पिता के साथ पिता के घर जाने को कहा. हमने उन्हें बताया कि हमारे साथ बलात्कार का प्रयास किया गया है. जख्म का निशान दिखाया तो बड़ा बाबू कोर्ट से मामला सुलझाने की बात कह वहां से निकाल दिये. लगा कि मेरे साथ न्याय नहीं होग.
अंत में छह मई को महिला थाना गई. वहां की थानाध्यक्ष ने जख्म को देखा व ओडी स्लिप बना कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. प्राथमिकी दर्ज कर भेलाही थाना भेजा दिया. भेलाही पुलिस द्वारा उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं करने पर एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
कहते हैं थानाध्यक्ष
भेलाही ओपी अध्यक्ष भवनाथ कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अब तक इंज्यूरी रिपोर्ट नहीं आयी है. इंज्यूरी की मांग की गई है. घटना के दिन मैं गया था. लोगों ने बताया कि लड़की यातना दी गयी है. मैंने महिला थाना जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.
जब उनसे पूछा गया कि जब आपको इस बात की जानकारी हुई तो आप तत्काल अपने स्तर से कार्रवाई क्यों नहीं किये तो उन्होंने कहा कि दो-दिन बाद इस बात को बताया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को लिख कर देंगे. इंज्यूरी मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रवेक्षण करेंगे, उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें