28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों की मौत, पसरा मातम

सुंदरपट्टी पंचायत भवन के समीप ट्रैक्टर व बाइक में भिड़ंत पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी पंचायत में शनिवार को ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी़ घटना सुंदरपट्टी पंचायत भवन के पास घटी़ घटना में मनीष झा (18) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं उसके फूफेरे भाई मोनू झा […]

सुंदरपट्टी पंचायत भवन के समीप ट्रैक्टर व बाइक में भिड़ंत
पकड़ीदयाल : थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी पंचायत में शनिवार को ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी़ घटना सुंदरपट्टी पंचायत भवन के पास घटी़ घटना में मनीष झा (18) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं उसके फूफेरे भाई मोनू झा (17) की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर पर गोबर लदा हुआ था़
घटना के दौरान ट्रैक्टर की गति भी अधिक थी और साउंड बज रहा था़ बताया जाता है कि ट्रैक्टर सिरहा गांव के गगनदेव साह का है़ मृतक मनीष झा अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था़ वहीं मोनू झा का एक छोटा भाई सोनू झा (12) है़ पुलिस अधिकारी मनोज कुमार सिंह व किशोरी सिंह ने ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ मृतक मनीष झा का शव थाने लाया़ मौके पर सुंदरपट्टी के मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये दिय़े
ममेरी बहन की शादी में आया था मोनू
ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल भिड़ंत में मारे गये मोनू झा अपनी ममेरी बहन प्रति कुमारी की शादी में भाग लेने सिरहा पंचायत स्थित ईटवा गांव आया था़ बीते 10 मई को उसकी ममेरी बहन की शादी थी़ उसका घर पताही थाने के पदुमकेर गांव में है़ परिजनों ने बताया कि मोनू अपने बाबा व पापा के साथ लखनऊ में रहता था़ शादी में भाग लेने के लिए ही वह घर आया था़ फि र मामा के घर ईटवा आया़
पास की थी इंटर की परीक्षा
मनीष झा ने अभी हाल में ही इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा उत्तीर्ण की थी़ वह द्वितीय श्रेणी पास हुआ था़ मौत की खबर सुनते ही मनीष की मां बेबी देवी घर के बरामदे में बेहोश होकर गिर गयी़ वहीं बाप किशोर कुमार झा दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंच. बेटे के शव को अपने गोद में लेकर बदहवास रो रहे थ़े
वहीं मोनू की मां पिंटू देवी सभी आगंतुकों से बेटे का शव मांग रही थी़ वह रो-रो कर कर रही थी कि मेरे बेटे का मुख दिखाओ.वहीं उसके छोटा भाई सोनू झा को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका बड़े भाई की मौत हुई है़
वह सबसे पूछ रहा था कि भइया ठीक है ऩ मनीष झा अपनी बड़ी फुआ सरोज देवी के घर बांका रहता था़ वहीं मोनू अपने बाबा व पापा के साथ लखनऊ रहता था़ दोनों शादी में भाग लेने ईटवा आये थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें