27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घबराकर दो मंजिला मकान से लगा दी छलांग

तुरकौलिया : भूकंप के झटके ने एक बार फि र लोगों को दहला कर रख दिया है़ पिछले दिनों के आये झटके के सदमे से अभी उबरे भी नहीं थे कि मंगलवार को दोपहर के झटके से चोरो ओर दहशत का माहौल बना गया है़ झटके के आहट के साथ ही लोग चीख-पुकार करते हुए […]

तुरकौलिया : भूकंप के झटके ने एक बार फि र लोगों को दहला कर रख दिया है़ पिछले दिनों के आये झटके के सदमे से अभी उबरे भी नहीं थे कि मंगलवार को दोपहर के झटके से चोरो ओर दहशत का माहौल बना गया है़
झटके के आहट के साथ ही लोग चीख-पुकार करते हुए सुरक्षित स्थान पर भागने लग़े मिली जानकारी के अनुसार सेमरा टोला गांव में झटके के दौरान शमीम अहमद का पुत्र आजाद आलम अपनी जान बचाने के लिए घबराहट के कारण दो मंजिला से नीचे छलांग लगा दिया,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी नर्सिग होम में चल रहा है़ इसी गांव के करमुल्ला अंसारी की 12 वर्षीय पुत्री तमन्ना झटके से घबराकर बेहोश हो गयी, जिसे मोतिहारी इलाज कराया जा रहा है़
वहीं चरगाहां पंचायत के मुर्गिया टोला में भृगुनाथ राय का खपरैल घर ध्वस्त हो गया़ उसके घर गिरने से बगलगीर हरिश्चंद्र का दिवार गिर गया़ स्कूल चौक स्थित रामशकल पटेल के दो मंजिला मकान में मोटा दरार पड गया है़ पिछले भूकंप में भी कोरईया के अनिल पासवान सहित कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया है़
भूकंप से दर्जनों घरों में दरारें
बंजरिया : भूकंप ने एक बार फिर लोगों के मन में डर पैदा कर दी है. मंगलवार को 12 बज कर 38 मिनट पर आये भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि जो जहां था, वही बैठ गया.
चैलाहां पंचायत के दर्जनों घरों में दरारे आ गयी. स्थानीय मुखिया मदन बैठा के अनुसार दहैता टोला में पारस मांझी, मनक मांझी, पढई मुस्मात, फुलेश्वरी मुस्मात, सुरेश मांझी, जगदीश मांझी, भजन मांझी, निदेश मांझी, प्रभु मांझी के घर में दरार आ गयी है. वही आमवा टोला में योगेंद्र प्रसाद के घर का दो दिवार गिर गया है. बीडीओ रमेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वही अजगरी के शंभु सिंह का घर भी गिर गया है.
भूकंप में कई घर गिरे
मधुबन : भूकंप के जोरदार झटके से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है़ मंगलवार की दोपहर करीब 12.32 बजे धरती कांपने लगी, जो सिलसिला करीब एक मिनट तक जारी रहा़ बाजार से लेकर गांव तक लोग घर छोड़ कर भागने लगे, जो जिस स्थिति में था घर से निकल पड़ा़ भूकंप से राहत महसूस कर बैठे ही थे कि 12.53 बजे पुन: धरती हिलने लगी़ सरकारी कार्यालयों से कर्मी भाग निकल़े भूकंप के दौरान तालिमपुर के देवलाल भगत, हरदिया के मेघू सहनी व बंजरिया के सीता राम साह का घर गिर गया है़ इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में भी घर गिरने की सूचना मिल रही है़ अंचल के क्षतिग्रस्त भवन में भी दरारे पड़ गये है़. छत के चदरे भी टूट कर गिरे है़.
भूकंप के पूर्व सुबह में मौसम ने भी अपना तेवर दिखाया़ तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई़ इस दौरान कृष्णानगर के चंदेश्वर सिंह के दरवाजे के पास स्थित कदम पर तड़का गिरा, जिसे कदम का पेड क्षतिग्रस्त हो गया़ हालांकि जानमाल की कोई नुकसान नहीं है़ वहीं भूकंप के दौरान कई बाइक सवार अपना संतुलन खोकर उलट गये, जिन्हें हल्की चोट आयी है़ लोगों के अंदर खौफ इस तरह कायम हो गया है कि लोग घर में रहना नहीं चाहते है़
पकड़ीदयाल : मंगलवार को 12.35 मिनट में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. घरो व कार्यालय से लोग भूकंप आने से बाहर भागे. कुछ देर के बाद फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप के दहशत से अनुमंडल व प्रखंड कर्मी बाहर बैठ कर काम करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें