Advertisement
मुखिया पति की गोली मार हत्या
पीपरा/पीपराकोठी : चकिया प्रखंड के कुअरपुर पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र ठाकुर की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी़ घटना कुड़िया गांव के पास शुक्रवार शाम 7:30 बजे के आसपास की है़ यामाहा बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कुड़िया चिमनी के पास श्री ठाकुर को घेर लिया. उसके बाद सीना व सिर में […]
पीपरा/पीपराकोठी : चकिया प्रखंड के कुअरपुर पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र ठाकुर की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी़ घटना कुड़िया गांव के पास शुक्रवार शाम 7:30 बजे के आसपास की है़ यामाहा बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कुड़िया चिमनी के पास श्री ठाकुर को घेर लिया. उसके बाद सीना व सिर में गोली मार दी़ उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ सूचना मिलते ही एसपी सुनील कुमार व एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने घटनास्थल.
पहुंच कर छानबीन की़ वहां से तीन खोखा बरामद हुआ है़ वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक पीपरा के मथुरापुर गांव से जब्त की गयी है़ इस मामले में मृतक के पुत्र राजकपुर ने हरपुर पंचायत के मुखिया पति पप्पू पांडेय, बंगरी के रूदल पांडेय, कुड़िया के कुणाल सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरपुर पंचायत के मुखिया पति पप्पू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया़ उनसे पूछताछ चल रही है़
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र ठाकुर बाइक से महुआवा गांव के पैक्स अध्यक्ष भाग्यनारायण यादव की बेटी की शादी में न्योता करने घर से निकल़े उनकी बाइक पर एक व्यक्ति पीछे बैठा था, जो डुमरी चौक के पास उतर गया़ महुआवा गांव से न्योता कर बाइक से अकेले अपने घर हसनपुर लौट रहे थ़े
जैसे ही कुड़िया गांव के पास पहुंचे, पीछा कर रहे यामाहा बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. उसके बाद एक गोली सीने में व दूसरी गोली सिर में मार मौत के घाट उतार दिया़ भागते समय अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की है़ इधर, राजकपूर ने पुलिस को बताया है कि तीनों आरोपित हमेशा रंगदारी मांगते थ़े रंगदारी नहीं देने के कारण ही हत्या की गयी है़
कहते हैं एसपी
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपित हरपुर पंचायत के मुखिया पति पप्पू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है़ वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ कुणाल सिंह व रूदल पांडेय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है़ कुणाल के पकड़े जाने के बाद घटना के कारणों का खुलासा होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement