27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद हिंद फौज का सदस्य धराया

पुलिस को सफलता : नक्सली सोनेलाल बैठा की हत्या में था शामिल आजाद हिंद फौज के सदस्य वरुण सिंह को बुधवार को कुंडवा चैनपुर पुलिस गिरफ्तार कर पकड़ीदयाल पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार पताही थाना क्षेत्र के नोनफरवा निवासी सोनेलाल बैठा हत्याकांड संख्या 97/14 के अभियुक्त वरुण सिंह की पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस सरगरमी […]

पुलिस को सफलता : नक्सली सोनेलाल बैठा की हत्या में था शामिल
आजाद हिंद फौज के सदस्य वरुण सिंह को बुधवार को कुंडवा चैनपुर पुलिस गिरफ्तार कर पकड़ीदयाल पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार पताही थाना क्षेत्र के नोनफरवा निवासी सोनेलाल बैठा हत्याकांड संख्या 97/14 के अभियुक्त वरुण सिंह की पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही थी.
वरुण सिंह कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा गांव निवासी कन्हाई सिंह का पुत्र है. वह आजाद हिंद फौज का सक्रिय सदस्य है. सोनेलाल बैठा की हत्या 2 अक्तूबर 14 को कर दी गई थी. इस हत्याकांड में आजाद हिंद फौज का नाम सामने आया था. पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी से गिरफ्तारी के लिए संपर्क साधा. सिकरहना डीएसपी के निर्देश पर बुधवार को कुंडवाचैनपुर पुलिस ने वरुण को गिरफ्तार कर पकड़ीदयाल पुलिस को सौंप दिया. पुष्टि डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने की है.
पकड़ीदयाल/सिकरहना : नक्सली सोनेलाल बैठा हत्याकांड के आरोपित व आजाद हिंद फौज का सदस्य वरुण कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गुप्त सूचना पर वह मंगलवार की रात पताही से पकड़ा गया. उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुई है. डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि वरुण की गिरफ्तारी से हत्याकांड की तसवीर साफ हो गयी है. बता दें कि सोनेलाल व उसके सहयोगी में मछली व्यापार को लेकर विवाद चल रहा था. बात इतनी बढ़ी की सोनेलाल की हत्या हो गयी. हत्या का मुख्य आरोपित होरिल सिंह व वरुण कुमार सिंह की जेल में मुलाकात हुई. वहीं से दोस्ती हुई और बाद में आरोपितों ने सोनेलाल की हत्या कर दी.
पहले भी जा चुका है जेल
सोनेलाल बैठा की हत्या के पहले भी वरुण जेल जा चुका है. वह कुंडवा चैनपुर कांड संख्या-11/08, ढाका थाना कांड संख्या-61/08 व नगर थाना कांड संख्या-172/08 में नामजद है. इन कांडों में जेल की हवा खा चुका है.
अब तक पकड़े गये पांच
सोनेलाल हत्याकांड में पुलिस ने अबतक पांच हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसकमें पताही थाना के पदुमकेर गांव निवासी होरिल सिंह, पकड़ीदयाल के सिसहनी गांव का पप्पू सिंह, गोविंदवारा के गुड्ड सिंह व शिवशंकर सिंह और वरुण कुमार सिंह शामिल है. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि अभी भी हत्या में शामिल आजाद हिंद फौज के कुछेक सदस्य पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. छापेमारी में पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार, ढाका डीएसपी उमाशंकर चौधरी, सहित पताही पुलिस व सैप के जवान
शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें