Advertisement
दाना लदा ट्रक लूटा
हथियारबंद अपराधियों की करतूत सुगौली : थाना क्षेत्र के कोबेया छपवा के बीच पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार के देर रात स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने मुरगी का दाना बनाने वाली सामग्री सोया दाना लदे ट्रक को लूट लिया़ लूट के बाद चालक प्रयाग मिश्र व उपचालक भीम महतो को अपराधी अपनी स्कॉर्पियो में बैठा […]
हथियारबंद अपराधियों की करतूत
सुगौली : थाना क्षेत्र के कोबेया छपवा के बीच पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार के देर रात स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने मुरगी का दाना बनाने वाली सामग्री सोया दाना लदे ट्रक को लूट लिया़ लूट के बाद चालक प्रयाग मिश्र व उपचालक भीम महतो को अपराधी अपनी स्कॉर्पियो में बैठा पहाड़पुर थाना क्षेत्र के यादोपुर गांव स्थित मकई के खेत में हाथ-पांव बांध कर भाग निकल़े
घटना के बाद चालक व उपचालक ने ग्रामीणों की सहायता से बंधन मुक्त होकर थाना पहुंच घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया की वे ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 23बी/6925 पर रक्सौल से मुजफ्फरपुर के लिए मुरगी का दाना बनाने वाली सामग्री सोया डीयो सी लेकर चले थ़े
छपवा से आगे बढ़ने पर स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक लिया और हथियार के बल पर दोनों को स्कॉर्पियो में बैठा लिया और उनके लोग ट्रक लेकर चले गये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया की चालक व उपचालक के बताये अनुसार संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है़
वहीं रंगदारी सेल मोतिहारी की पुलिस टीम के नेतृत्व कर रहे ललित विजय तिवारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रक लुटेरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी जारी है़ शीघ्र लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement