फेनहारा : विधायक के नाम से लगे शिलापट्ट को असामाजिक तत्व द्वारा तोड़ दिय जाने से जदयू कार्यकर्ताओं में आक्रोश है़ विधायक शिवजी राय ने रविवार को 4 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया था़ मधुबन विधायक शिवजी राय ने फेनहारा प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में 4 करोड़ 70 लाख के लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास रविवार को किया था.
इसमें फेनहारा से पीपरा करिमदाद स्थित डरहा नाला व फेनहारा से गैबन्धी रोड में धोबी घाट में लगे शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है़ जदयू नेता मो अकिलरूरहमान, मोहिबुलाह, रामप्रवेश राम, महंथ द्वारिका दास, मोख्तार आलम, जमीर आलम ने इसकी निंदा की है़
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मोजफरुद्दीन ने सैप बल जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी़ मामले में संवेदक ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया है़ वहीं विधायक शिवजी राय ने कहा कि विकास कार्य को बाधित करने वालों का मनसूबा पूरा नहीं होगा़