Advertisement
‘हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफिर की तरह’
बेनीपट्टी : स्थानीय चित्र सिनेमा टॉकिज में शुक्रवार की रात अनुमंडल प्रशासन की ओर से आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राजेश मीणा, डीसीएलआर ए के पंकज, आरडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ टीएन झा, पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार एवं सैनिक कल्याण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप […]
बेनीपट्टी : स्थानीय चित्र सिनेमा टॉकिज में शुक्रवार की रात अनुमंडल प्रशासन की ओर से आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राजेश मीणा, डीसीएलआर ए के पंकज, आरडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ टीएन झा, पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार एवं सैनिक कल्याण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में अनुमंडल प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के सात रिटायर्ड सैनिकों को मिथिला के पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पाग, दोपट्टा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में सेवानिवृत्त फौजी योगी पासवान, अमर कांत झा, कृष्ण कांत झा, उदयकांत झा, चंद्र मोहन झा, भोला चौधरी व सत्य नारायण मिश्र शामिल थे.
सैनिकों ने दिया सहयोग
एसडीओ राजेश मीणा ने इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सैनिक कल्याण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार को सैनिक कोष के लिए एक लाख 60 हजार रुपये का चेक सौंपा. यह राशि प्रशासनिक स्तर से संग्रह किये गये थे.
गीत संगीत की बही बयार
उद्घाटन सत्र के बाद इस कार्यक्रम में शशि कुमार के मंच संचालन में पटना से आयी 17 सदस्यीय कलाकारों की टीम ने गीत संगीत की मनमोहक प्रस्तुति पेश की. तालियों की गरगराहट से शाम के सात बजे से रात्रि के सवा 10 बजे तक चित्र सिनेमा हॉल गूंजता रहा. हॉल के नीचे और उपरी मंजिल पर दर्शकों की भीड़ खचाखच भरी हुई थी. अनवर हुसैन के‘ सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है’,नंदिता चक्रवर्ती के ‘पंख होते तो उड़ आती रे,’,कभी शाम ढ़ले तो मेरे दिल में आ जाना- कभी चांद खिले तो मेरे दिल में आ जाना’, राहुल राज के ‘हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफिर की तरह’, नंदिता चक्रवर्ती व राहुल राज के ‘हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने’ आदि गीत संगीत की प्रस्तुति ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरी.
अतुल श्रीवास्तव के बिहार गीत को श्रोताओं ने खूब सराहा. दगाबाग रे तोरे नैना बरा दगाबाज रे पर श्रोतागण झूमते नजर आये. ‘हिंदुस्तान की कसम जो सर देगा हर जवान की कसम’ जैसी देश भक्ति गीत ने दर्शकों में भाव विभोर का माहौल पैदा कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement