28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थगित मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 23 मार्च को स्थगित परीक्षा गुरुवार को जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई़ अहिंदी भाषियों के राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई़ इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी डीइओ जेपी शर्मा ने शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा होने […]

मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 23 मार्च को स्थगित परीक्षा गुरुवार को जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई़ अहिंदी भाषियों के राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई़ इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी डीइओ जेपी शर्मा ने शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा होने का दावा किया है़
उन्होंने बताया कि किसी परीक्षा केंद्र से निष्कासन नहीं हुआ है़ सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थ़े उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र मंगल सेमिनरी में 127, शांति निकेतन जुबली में 36 में 35, एलएनडी कॉलेज में 50 में 49, पीयूपी कॉलेज में 206 मेकं 204, मुजीब कन्या उच्च विद्यालय में 11, एमजेके इंटर कॉलेज में 146 में 144, महिला कॉलेज में 130 में 129, तथा एमएस मेमोरियल विद्यालय में 37 परीक्षार्थी शामिल हुए़ वहीं अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई़
रक्सौल. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गैर हिंदी भाषी छात्र-छात्राओं के लिए स्थगित की गयी मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय, राजा राम साह परीक्षा केंद्र, केसीटीसी महाविद्यालय व कस्तूरबा महाविद्यालय के केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया गया. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. हजारीमल उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा में 155 परीक्षार्थियों की जगह 152 छात्राओं ने भाग लिया.
वहीं राजाराम साह महाविद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश ने बताया कि परीक्षा में 47 की जगह 41 छात्राओं ने भाग लिया. वहीं केसीटीसी महाविद्यालय केंद्र के सीएस डॉ कैलाशपति यादव ने बताया कि परीक्षा में कुल 116 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है. इसी प्रकार कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक बिंदा महतो ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कुल 44 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें