मोतिहारी : निगरानी की टीम ने शुक्रवार को मोतिहारी नगर पर्षद के टैक्स दारोगा अजय कुमार गुप्ता के पांच ठिकानों पर छापेमारी की. उनके खिलाफ आय से अधिक एक करोड़, 83 लाख रुपये की संपत्ति रखने का मामला गुरुवार को निगरानी ब्यूरो, पटना में दर्ज कराया गया था. इसके बाद चार टीमें छापेमारी करने मोतिहारी पहुंचीं.
श्री गुप्ता के तेलियापट्टी वार्ड नंबर तीन स्थित आवास, नगर पर्षद कार्यालय, बलुआ टाल स्थित साईं होंडा शोरूम, आइडिया कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर काउंटर व मठिया जिरात स्थित धर्मकांटा पर एक साथ छापेमारी हुई.