Advertisement
14 करोड़ वसूलने का लक्ष्य
मोतिहारी : जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को नीलाम पत्र कार्यालय को 14 करोड़ राशि वसूलने का लक्ष्य 31 मार्च तक दिया है व दो हजार नीलामपत्र वादों को निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है़ उनके इस आदेश से नीलामपत्र प्रशाखा ने कमर कस लिया है़ नीलाम पत्र पदाधिकारी विजयंत ने नीलाम पत्र प्रशाखा […]
मोतिहारी : जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को नीलाम पत्र कार्यालय को 14 करोड़ राशि वसूलने का लक्ष्य 31 मार्च तक दिया है व दो हजार नीलामपत्र वादों को निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है़ उनके इस आदेश से नीलामपत्र प्रशाखा ने कमर कस लिया है़
नीलाम पत्र पदाधिकारी विजयंत ने नीलाम पत्र प्रशाखा को पांच हजार वारंट व तीन हजार कुर्की जब्ती वारंट निर्गत कर संबंधित थाना को भेजने का आदेश नीलाम पत्र प्रशाखा को दिया है़ श्री विजयंत ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश हर हाल में अनुपालन किया जायेगा़
उन्होंने सभी लोनियों को हिदायत दी है कि 14 मार्च को आयोजित व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत में अपने वाद को संबंधित बैंक से संपर्क स्थापित कर ऋण का निबटारा हर हाल में करा लें. शाखा प्रबंधक को निदेश दिया जा रहा है कि जो भी ऋणी ऋण समाप्त कराने का सार्थक प्रयास करें और इसकी सूचना नीलाम पत्र पदाधिकारी को दें.
नीलाम पत्र पदाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे नीलाम पत्र से निर्गत वारंट व कुर्की जब्ती का सुदृढ़ता पूर्वक कार्यान्वित कराना सुनिश्चित करें़ नीलाम पत्र न्यायालय उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध करेगी, जो थानाध्यक्ष व बैंक ऋण वसूली अभियान में सचेष्ट प्रयास करेगी़ उन्हें पुरस्कृत करने के लिए डीएम से अनुरोध किया जायेगा़ नीलाम पत्र पदाधिकारी ने सभी ऋणियों को आगाह किया कि वे आगामी 14 मार्च को आयोजित लोक अदालत में अपने वाद को समाप्त कराने के लिए सार्थक प्रयास करें. अन्यथा 15 मार्च से गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी़
नीलाम पत्र पदाधिकारी ने नीलाम कर्मी को देर रात क कार्यालय खोलकर कार्य करने के साथ ही लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 31 मार्च तक अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलने का आदेश दिया है़ विदित हो कि 21933 नीलाम देनदारों के पास अभी भी 1,17,52,61879 रुपया बकाया है, जबकि विगत माह में 6478 ऋणियों से 7,59,81,210 रुपया वसूल की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement