Advertisement
पूरे बाजार में मात्र एक जगह है मूत्रालय
कुव्यवस्था : 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहर में सौंदर्य प्रसाधनों की कमी रक्सौल : अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल में वैसे तो समस्याओं का अंबार है, लेकिन 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में सौंदर्य प्रसाधनों की कमी के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है. वह भी […]
कुव्यवस्था : 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहर में सौंदर्य प्रसाधनों की कमी
रक्सौल : अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल में वैसे तो समस्याओं का अंबार है, लेकिन 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में सौंदर्य प्रसाधनों की कमी के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है. वह भी तब जब रक्सौल में प्रतिदिन इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ पूरे अनुमंडल व नेपाल से 10 हजार से अधिक लोग रोजाना आते-जाते हैं.
सौंदर्य प्रसाधन की जो उपलब्धता शहर में है, वह नाकाफी इसलिए है, क्योंकि इतने बड़े शहर में केवल तीन शौचालय व एक मूत्रलय है. इसमें भी महिलाओं के लिए किसी विशेष प्रकार की व्यवस्था नहीं है. शौचालय व मूत्रलय के अभाव में लोगों को मजबूरन सड़क के आस-पास दैनिक क्रिया से निवृत्त होना पड़ता है.
इन सबके बीच रक्सौल बाजार की बात करें तो पोस्ट ऑफिस रोड में केवल एक मूत्रलय है, जो कि लोगों के सहयोग से बनाया गया है. इसके बाद तीन शौचालय है, जो कि संस्था द्वारा संचालित किये जाते हैं. इनमें दो शौचालय शहर में एक ही जगह पर बने हैं. दोनों के बीच की दूरी 250 मीटर से भी कम है. जबकि एक शौचालय प्रखंड कार्यालय परिसर के पास है. ऐसे में बाजार आने वाले नेपाली नागरिकों, खासकर महिलाओं को रोजाना इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है.
शहर में एक तो शौचालय की कमी है और जो है भी उनमें साफ-सफाई की स्थिति बदतर है. सभी शौचालय के भवन जजर्र हो चुके हैं और शौचालयों के सामने नाले का पानी बहते रहने व गंदगी के बीच शौचालय में जाने के लिए भी लोगों को सोचना पड़ता है. शौचालयों में पानी की सप्लाइ नहीं है, अभी भी लोगों को बाहर से पानी लेकर जाना पड़ता है.
शहर के लोगों से जब इस समस्या पर बात की गयी तो उनका कहना था कि रक्सौल के सभी प्रमुख बाजार बैंक रोड, सब्जी बाजार, पटेल पथ, मीना बाजार आदि के इलाकों में शौचालय नहीं तो कम से कम मूत्रलय का निर्माण स्थानीय प्रशासन द्वारा कराया जाना चाहिए ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके.
इन जगहों पर है गंदगी
मूत्रलय के अभाव में शहर के मुख्य पथ स्थित थाना के सामने, इंडियन ऑयल के सामने, रेलवे स्टेशन के सामने पोखरा के पास, कौड़िहार नहर चौक पर पुल के पास, कोइरीया टोला नहर चौक, आदापुर कैनाल रोड़ आदि जगहों पर लोग शौचालय के नहीं होने के कारण सार्वजनिक तौर पर मल-मूत्र का त्याग करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement