मोतिहारी : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह पटेल ने छतौनी चौक मोतिहारी के पास पुन: नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में कार्यकर्ताओं के साथ अतिशबाजी की. साथ ही मिठाई बांट व अबीर-गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया.
मौके पर डॉ संतोष कुशवाहा, बबन कुशवाहां मासुम खान, बाबू श्रीवास्तव, शाहजहां खान, आलोक कुमार, लखन कुमार शर्मा, बालदेव सहनी, डॉ आशनारायण दास, चुन्नु कुमार, चंचल, परवेज आलम, रंजीत कुमार, विकास गुप्ता, कुणाल कुमार, मुकुल कुमार, मिश्र, राकेश कुमार, अधिवक्ता सुनील ओझा, विजय यादव मौजूद थे. उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुन: बनाये जाने पर शहर के गांधी चौक पर जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियों व जिला सेवा दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभा का आयोजन किया गया़ मौके पर अमरेंद्र सिंह, उमेश चंद्रा, मनोज श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, शिवलाल सहनी, संजीव सिंह, जिसान अहमद खान, शिवजी साह, मनोज पटेल, ई मासूम खान, बबन कुशवाहा, चुन्नू मिश्र, अवनीश कुमार सिंह, गुंजन मिश्र, अलताब हैदर, मोहम्मद साबिर अली, संजय साह, राजू साह , ई शबीह अहमद खान उर्फ मासूम खान ने हर्ष जताया़
चकिया : जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को पुन: मुख्यमंत्री बनने पर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलायी व अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी. प्रखंड प्रवक्ता कुंदन कुमार के आवास पर बैठक कर विधायक अवधेश प्रसाद कुशवाहा को मंत्री मंडल में शामिल किये जोन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद, लखन पटेल, कुंदन गुप्ता, भोला बैठा, संजय मोदी, शत्रुघ्न प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील यादव, बैद्यनाथ भगत, विश्वनाथ पासवान, उमेश साह, टून्ना पाठक, मुन्ना शर्मा, सुधीर पटेल, राजकुमार पटेल, माहन महतो, मोहन साह, अमित कुमार, प्रिंस, अजरुन कुमार गुप्ता, सहित अन्य मौजूद थे.
ढाका. प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पुन: मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण लेने पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद एकरामूल हक के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला व आतिशबाजी कर मिठाई बांटी़ मौके पर मोहम्मद वसी अख्तर, मोहम्मद नैयर, आजम, चंचल ठाकुर, मोहम्मद मजहर आलम, राजेश पटेल, मोहम्मद हारुण, शिवपूजन राय, कैलाश चौधरी, मनोज कुमार सिंह, मुन्ना कुशवाहा, ललन तिवारी मौजूद थे.
केसरिया : बिहार के 24 वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनने पर भाकपा व जदयू के कई नेताओं ने बधाई दी है. भाकपा के अतिक अहमद खां, जदयू नेता अभय सिंह, वसील अहमद खां, शंभु महतो, भाकपा के रामशरण प्रसाद यादव, पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, ध्रुव प्रसाद, तेज सिंह, गाया प्रसाद, नेजाम खां ने बधाई दी है.
बंजरिया : मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ लेने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया़ प्रखंड अध्यक्ष हरेराम प्रसाद, मनोज मिश्र, लक्ष्मण साह, राजकुमार सिंह, नवल किशोर प्रसाद, मोहम्मद जिआउल्लाह, कमरे आजम, सुधन यादव, विरयू यादव, रूदल मुखिया, मदन बैठा, अमीरूल होदा, शमीमूल हक, गमरी साह ने बधाई दी है.
उधर, महागंठबंधन की तरफ से नरकटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रमुख चिकित्सक डॉ शमीम,ध्रुव प्रसाद, सीताराम यादव, जगरनाथ प्रसाद चंपारणवासी, महेंद्र यादव, अब्दुल मुनाफ ने नीतीश कुमार को पुन: सीएम बनने पर बधाई दी है. अरेराज. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटी गयी़ वहीं जदयू नेता अवध तिवारी, नर्मदा पांडेय, मुन्ना तिवारी, उमेश गुप्ता, श्रवण कुमार, बशीर मियां, वीरबहादुर चौरसिया, अजीत सिंह, हरि मांझी, धीरेंद्र भारती, असलम हुसैन, प्रभु दास, अजय दास, विजय शर्मा, सुरेंद्र राय, संजय तिवारी, मोहर ने बधाई दी है.