28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद दुकानदारों पर केस, एक गिरफ्तार

फेनहारा : जिला पदाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन दलित बस्तियों में पहुंच कर समस्याओं से रू-ब-रू होते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच की़ इस दौरान उन्होंने दलित बस्ती मथुरापुर, रूपौलिया मुसहर टोली, इब्रहिमपुर सहित आधा दर्जन दलित बस्ती में पहुंच कर गरीबों का हाल जाना. इस क्रम में ज्यादतर […]

फेनहारा : जिला पदाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन दलित बस्तियों में पहुंच कर समस्याओं से रू-ब-रू होते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच की़ इस दौरान उन्होंने दलित बस्ती मथुरापुर, रूपौलिया मुसहर टोली, इब्रहिमपुर सहित आधा दर्जन दलित बस्ती में पहुंच कर गरीबों का हाल जाना.
इस क्रम में ज्यादतर शिकायत जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से संबंधित मिली़ इब्रहिमपुर परसौनी के ध्रुपलाल राम, रेखा देवी, चिंता देवी, यशोदा देवी सहित एक दर्जन महिलाओं ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार नसीबा ग्राम निवासी हरेंद्र किशोर यादव पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसा लेकर राशन देने का आरोप लगाया़ जिलाधिकारी ने मामले की जांच की.
अनियमितता मिलने पर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार को दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करने का आदेश दिया़ वहीं एक करोड़ छह लाख की लागत से बन रहे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण की जाचं की़ जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली़ मौके पर डीटीओ सह ओएसडी अफ जारूल रहमान, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलख निरंजन, सीओ जागो दास, पीओ दीपू कुमार उपस्थित थ़े
उधर, जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव के आदेशानुसार गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित दो खाद दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें एक खाद दुकानदार को गिरफ्तार किया गया़ गुरुवार को जिलाधिकारी फेनहारा प्रखंड क्षेत्र के गरीबों व किसानों का हाल पूछने पहुंच़े इसी क्रम में किसानों ने कालाबाजारी किये जाने का मामला बताया़ इस पर उन्होंने ने विलास साह व रौशन कुमार सिंह के खाद प्रतिष्ठान पर छापा मार कर 203 बोरा खाद जब्त किया.एक दुकानदार विलास साह भागने में सफ ल रहा.
वहीं रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ चकिया कृषि पदाधिकारी कृष्ण मुरारी व फेनहारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने फेनहारा थाना में दोनों खाद दुकानदारों के विरुद्ध कांड संख्या 4/15 दर्ज करायी है़ मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार वाजपेयी, एसडीओ शैलेश कुमार, बीडीओ अलख निरंजन, थानाध्यक्ष जफ रूद्दीन आदि उपस्थित थ़े
पकड़ीदयाल. अनुमंडल परिसर में गुरुवार को डीएम का जनता दरबार लगा़ डीएम जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी व त्वरित निष्पादन के आदेश दिय़े पूर्व नियोजित कार्यक्रम में विलंब से पहुंच़े जनसमस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागों का अलग-अलग टेबल लगा था़ सभी टेबल पर संबंधित विभाग के कर्मचारी बैठे दिख़े डीएम के आने के पहले सभी टेबल पर सैकड़ों फरियादी अपना आवेदन देकर पावती ले चुके थ़े डीएम श्री श्रीवास्तव ने बड़कागांव के कर्मचारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को निलंबन का आदेश दिया़ कर्मचारी पर डय़ूटी से अनुपस्थित रहने व बिचौलिये नगीना राम द्वारा अवैध राशि वसूलने का आरोप लगा़ नगीना पर शारदा देवी ने दाखिल-खारिज के नाम पर चार हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया.
डीएम ने डीएसपी को गिरफ्तारी का आदेश दिया़ वहीं डीएम श्री श्रीवास्तव ने आदेश दिया कि मधुबन में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज का नाम किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं होगा, क्योंकि यह सरकारी भूमि पर बन रहा है़ कहा कि राशन कार्ड से वंचित लोगों को दो माह का इंतजार करना होगा, क्योंकि यह कार्य प्रगति पर है़
शीतल राय के आवेदन के आलोक में आदेश दिया कि चार दिनों के अंदर उसके जमीन का दखल-कब्जा दिलाएं ये आदेश वे पुलिस व सीओ को दिया़ जनता दरबार में एसडीओ शैलेश कुमार, डीएसपी विजय कुमार, डीसीएलआर राहुल कुमार, आरडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा व सभी प्रखंडों के आरडीओ व पुलिस अधिकारी उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें