पताही : थाना क्षेत्र के रूपनी गांव में रविवार की रात पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर नक्सली बबलू राम उर्फ मिट्ठु राम को गिरफ्तार किया है. मिट्ठु पर कोर्ट से स्थायी वारंट जारी था.
Advertisement
नक्सली बबलू राम गिरफ्तार
पताही : थाना क्षेत्र के रूपनी गांव में रविवार की रात पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर नक्सली बबलू राम उर्फ मिट्ठु राम को गिरफ्तार किया है. मिट्ठु पर कोर्ट से स्थायी वारंट जारी था. मामले में पुलिस ने वह 2005 में बेतवना परती टोला में पुलिस मुठभेड़ में […]
मामले में पुलिस ने वह 2005 में बेतवना परती टोला में पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर मैनुद्दीन की मौत के बाद नक्सली कमान संभाल रहा था. मिट्ठु पूर्व में आधा दर्जन से अधिक कांडों में जेल जा चुका है. डीएसपी ने बताया कि विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. इसी दौरान रूपनी ससुराल में रह रहे मिट्ठु पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि वह आधा दर्जन से अधिक कांडों में जेल जा चुका है, जिसमें वह अभी जमानत पर था. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष गंगा दयाल ओझा एवं पुलिस बल शामिल थे.
दर्ज मामले : बबलू उर्फ मिट्ठु राम 28 दिसंबर 2005 को बेतवना परती टोला में पुलिस मुठभेड़ 84, 85 / 15, वर्ष 2014 में हरपुर नाग रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक उड़ाने में 151/14 , शिवहर थाना में 85/07, बैगनिया थाना में 28/05, 62/05 व पताही थाना में 34/07 मामले में वह जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement