पिता को बचाने गये पुत्र के सीने में घोंपा चाकू, खतरे से बाहर जख्मी
Advertisement
अधेड़ पर दबिला से हमला इलाज के दौरान गयी जान
पिता को बचाने गये पुत्र के सीने में घोंपा चाकू, खतरे से बाहर जख्मी राजेपुर के इसमाइलपुर की घटना तीन लोगों को किया आरोपित मुजफ्फरपुर के आइटी मेमोरियलअस्पताल में थे इलाजरत मोतिहारी : राजेपुर थाना के इसमाइलपुर गांव में चंदा के विवाद में हरेगन सहनी (56) पर दबिला से हमला किया गया. वहीं उसके पुत्र […]
राजेपुर के इसमाइलपुर की घटना तीन लोगों को किया आरोपित
मुजफ्फरपुर के आइटी मेमोरियलअस्पताल में थे इलाजरत
मोतिहारी : राजेपुर थाना के इसमाइलपुर गांव में चंदा के विवाद में हरेगन सहनी (56) पर दबिला से हमला किया गया. वहीं उसके पुत्र अखिलेश सहनी के सिने में चाकू घोंप जख्मी कर दिया गया.
दोनों को इलाज के लिए आइटी मेमोरियल मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को हरगेन सहनी की मौत हो गयी. परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. उसके बड़े पुत्र प्रमोद सहनी ने बताया कि पिछले 28 अगस्त को गांव में भागवत कथा हो रहा था. सामर्थ्य के अनुसार ग्रामीणों ने चंदा दिया.
उसके पट्टीदार घोस सहनी ने पांच सौ रुपये चंदा दिया, जबकि उसके पिता के पास पैसा कम था. इसके कारण उसने 50 रुपये ही चंदा दिया. इसको लेकर घोस सहनी ने दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज की. कहा कि हमने जितना चंदा दिया है, तुमको भी उतना ही देना है. इसपर हरगेन ने कहा कि तुम्हारे पास अधिक पैसा है, उतना पैसा हमारे पास नहीं है. इस बात पर घोस सहनी आग-बबुला हो गया.
जबान लड़ाने की बात कहते हुए सिर पर दबिला से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पिता को बचाने गये अखिलेश के सिने में उसके पुत्र ने चाकू घोंप दिया. प्रमोद ने पिता के हत्या के आरोप घोस सहनी, उसके पुत्र विकास सहनी व पार्वती देवी को आरोपित किया है. उसने बताया कि घटना के बाद तीनों आरोपी घर छोड़ फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement