मधुबन : थाना क्षेत्र स्थित शिवम टाॅकिज के पास बाइक चोरी के लिए जमा हो रहे अपराधियों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के सरगना लखी सहनी ऊर्फ लखिया को गिरफ्तार कर लिया. वह पीपरा थाने के भेरखिया निवासी तिलक सहनी का पुत्र है. वहीं उसके अन्य साथी भागने में सफल रहा.
Advertisement
बाइक चोर का सरगना धराया
मधुबन : थाना क्षेत्र स्थित शिवम टाॅकिज के पास बाइक चोरी के लिए जमा हो रहे अपराधियों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के सरगना लखी सहनी ऊर्फ लखिया को गिरफ्तार कर लिया. वह पीपरा थाने के भेरखिया निवासी तिलक सहनी का पुत्र है. वहीं उसके अन्य साथी […]
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि तीन अगस्त को पुनास पुल से चोरी की बाइक की खरीद बिक्री की सूचना पर छापेमारी कर पांच चोरों को चोरी की चार बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था, जहां लखी सहनी व उसका दूसरा साथी शुभम कुमार यादव भागने में सफल रहा था. इधर शुक्रवार को सिनेमा हाॅल के पास लखिया अपने साथियों संग बाइक चोरी करनेवाले था. इसी दौरान सूचना पर लखिया को दबोच लिया गया.
उसने पूछताछ में कई बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसने अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है, जो मधुबन, राजेपुर, मोतीपुर के अलावा सीमावर्ती शिवहर जिले कई जगहों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता रहा है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा एएसआई विनोद कुमार, कल्याण कुमार सिंह, जयनारायण राव व सैप बल शामिल थे.
चोरी की बाइक को 10-12 हजार में बेचता था : गिरफ्तार लखिया ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की बाइक को नेपाल में खपाता है. इसके साथ ग्रामीण इलाकों में नये लोगों के माध्यम से 10-12 हजार में नयी बाइक को बेच देता था. वहीं नेपाल गाड़ी पहुंचा देने पर 20-22 हजार रुपये मिलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement