27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन 250 अल्पसंख्यक बेरोजगारों का हुआ साक्षात्कार

मोतिहारी : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक वित्तपोषित योजना के तहत ऋण लेने के आवेदन करने वाले बेरोजगारों का मंगलवार को साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार का दूसरा दिन था और बड़ी संख्या में बेरोजगार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे. उपस्थिति दर्ज किये जाने के बाद बारी-बारी से उन्हें बुलाया गया और कागजातों की जांच के बाद […]

मोतिहारी : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक वित्तपोषित योजना के तहत ऋण लेने के आवेदन करने वाले बेरोजगारों का मंगलवार को साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार का दूसरा दिन था और बड़ी संख्या में बेरोजगार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे. उपस्थिति दर्ज किये जाने के बाद बारी-बारी से उन्हें बुलाया गया और कागजातों की जांच के बाद मौखिक परीक्षा ली गयी.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में सभी कागजातों की जांच की गयी और किस लिए ऋण ले रहे हैं, इस बाबत विस्तार से पूछताछ की गयी. संतोषजनक जवाब देने वाले बेरोजगारों के आवेदन पर बेहतर ग्रेड दिया गया.वहीं संतोषजनक जवाब नहीं देनेवाले अभ्यर्थियों को निगेटिव अंक दिया गया.पूरे साफ-सुथरे माहौल में साक्षात्कार लिया जा रहा है और कहीं से कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है.

सीरियल के अनुसार प्रतिदिन 250 का साक्षात्कार लिया जा रहा है. मौके पर डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी अजय कुमार व अल्पसंख्यक वित्त निगम पटना के संजय कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इधर साक्षात्कार को ले पूरा कार्यालय परिसर उम्मीदवारों से भरा हुआ था और बारिश के इस मौसम में भी वे गांव से चल कर समय पर आ गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें