मोतिहारी : नकल कर होमवर्क बनाने वाली छात्रा को एक शिक्षक ने बेरहमी से पीटा. शिक्षक ने उसके शरीर पर कई डंडे तोड़ दिये. छात्रा रोते-बिलखते घर पहुंची तो उसके शरीर पर जख्म देख परिजन आक्रोशित हो गये. थाना पहुंच शिक्षक सहित स्कूल के प्राचार्य के विरूद्ध आवेदन दिया. हालांकि, हाइ प्रोफाइल मैनेजिंग के बाद परिजन शांत हो गये. उन्होंने शिक्षक व स्कूल के प्राचार्य के विरूद्ध थाना में दिये गये आवेदन वापस ले लिया. मामला रघुनाथपुर ओपी का है.
जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर के दीप शिखा नामक छात्रा एक स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ती है. वह अपनी सहेली की कॉपी से नकल कर होमवर्क बना स्कूल गयी. शिक्षक ने उससे कहा कि नकल किया है. उसने सहजता से नकल की बात स्वीकार ली. शिक्षक से बोली कि जिस दिन होमवर्क मिला था, मैं स्कूल नहीं आयी थी.
इसके कारण नकल करना पड़ा. इससे नाराज शिक्षक ने उसे पीटना शुरू कर दिया. रघुनाथपुर ओपी प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने आवेदन दिया था, लेकिन बाद में प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर गये. छात्रा के परिजन व स्कूल प्रबंधक ने आपस में बैठ मामला सुलझा लिया है.