Advertisement
डीएस, प्रबंधक समेत चार के वेतन बंद, सीएस से शोकॉज
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर डीएम ने की कार्रवाई बक्सर : स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की अनदेखी और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही जगजाहिर है. ताजा मामला जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से डॉक्टर समेत अन्य स्टाॅफों के ड्यूटी से गायब रहने व कार्यालय का फोन नहीं रिसीव किये जाने का है. डीएम ने इसे गंभीरता […]
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर डीएम ने की कार्रवाई
बक्सर : स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की अनदेखी और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही जगजाहिर है. ताजा मामला जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से डॉक्टर समेत अन्य स्टाॅफों के ड्यूटी से गायब रहने व कार्यालय का फोन नहीं रिसीव किये जाने का है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. उन्होंने सदर अस्पताल के डीएस, जिला अस्पताल प्रबंधक, सिमरी व चक्की पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण की मांग की है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने उक्त पाली के रोस्टर में कार्यरत चिकित्सक के वेतन भुगतान पर भी रोक लगाते हुए सिविल सर्जन को उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है. डीएम ने सिविल सर्जन को इसके लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि सात दिनों के अंदर उक्त सभी डॉक्टरों व कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर मंतव्य प्रस्तुत करें.
डीएम ने स्पष्ट शब्दों में सिविल सर्जन को यह आदेश दिया है कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में लैंडलाइन टेलीफोन की व्यवस्था बहाल करें. साथ ही कहा है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रोस्टर के मुताबिक चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित करें. गौरतलब हो कि डीएम के आदेश पर जिले के सदर अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर दिनांक 30 मई की रात आठ बजे व एक जून की सुबह पांच बजे टेलीफोन ऑपरेटर ने फोन किया था, जिसमें सदर अस्पताल बक्सर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर, सिमरी व चक्की में फोन नहीं रिसिव किया गया. अन्य कई स्वास्थ्य केंद्रों पर गड़बड़ियां पायी गयीं थीं, जिसके आलोक में कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement