27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 घंटे लेट पहुंची अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस

गरीबरथ एक्सप्रेस आठ घंटे, मगध चार घंटे लेट ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्री परेशान बक्सर : गरमी के साथ बढ़ते लू के थपेड़ों के बीच ट्रेनों के रोजाना लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देरी से परिचालन के कारण यात्रियों को रात भर स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है. इस […]

गरीबरथ एक्सप्रेस आठ घंटे, मगध चार घंटे लेट

ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्री परेशान
बक्सर : गरमी के साथ बढ़ते लू के थपेड़ों के बीच ट्रेनों के रोजाना लेटलतीफी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देरी से परिचालन के कारण यात्रियों को रात भर स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है. इस दौरान भीषण गरमी से यात्री बेहाल हैं. लंबी दूरी की ट्रेनें 16 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. पिछले पांच दिनों से बक्सर स्टेशन से होकर गुजरनेवाली दर्जन भर ट्रेनें अपने नियत समय पर नहीं आयी हैं. साथ ही कई सुपरफास्ट ट्रेनों के लेट होने से इसका असर अन्य ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है.
गुरुवार को लंबी दूरी की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें काफी विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंचीं. वहीं, अमृतसर से चल कर हावड़ा को जानेवाली पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से लगभग 16 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन का समय बुधवार की शाम करीब आठ बजे बक्सर स्टेशन पर है, लेकिन 16 घंटे की देरी से चलने से गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे बक्सर स्टेशन पहुंची. इसके साथ ही कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 घंटे से लेकर 15 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची,
जिसमें डाउन मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. इसके साथ डाउन गरीब गरीब रथ अपने निधार्रित समय से आठ घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची. रेलवे सूत्रों ने बताया कि गरमी के कारण पटरियों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं, जिन्हें दुरुस्त कराने के लिए ट्रेनों को रोकना पड़ता है. कई ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी जाती है. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है. बहुत जल्द सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलने लगेंगी.
बता दें कि ठंड के िदनों में रेलवे का परिचालन भी इसी तरह से था, लेकिन उस समय रेलवे के अधिकारी कोहरे व अन्य बात कह कर यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने का जानकारी दे रहे थे, लेकिन गरमी में भी यही रवैया रेलवे का बरकरार है, जिससे यात्रियों में रेलवे के विरोध आक्रोश पनप रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें