Advertisement
कुएं से गाय को निकालने में युवक मरा
हादसा. कुएं में जहरीली गैस व अंधेरा होने के कारण युवक की गयी जान जहां देश में गाय को लेकर राजनीति चल रही है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. वैसे लोगों को बक्सर के धरौली गांव के युवकों से कुछ सीखने की जरूरत है, जो एक गाय को बचाने में जान पर […]
हादसा. कुएं में जहरीली गैस व अंधेरा होने के कारण युवक की गयी जान
जहां देश में गाय को लेकर राजनीति चल रही है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. वैसे लोगों को बक्सर के धरौली गांव के युवकों से कुछ सीखने की जरूरत है, जो एक गाय को बचाने में जान पर खेल गये.
बगेनगोला : कुएं से गाय निकालने के दौरान सोमवार को जहरीली गैस से एक युवक की मौत हो गयी. घटना बगेन थाना क्षेत्र के धरौली गांव की है. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया, जिसे रेसक्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया. इलाज के लिए पीएचसी रघुनाथपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना के वक्त काफी अंधेरा था जिस कारण समय से मदद नहीं मिल सकी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव और थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां काफी मशक्कत के बाद कुएं में पानी भरकर दोनों को बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार धरौली गांव में रात्रि प्रहर श्रीभगवान यादव की गाय कुएं में गिर पड़ी, जिसे बचाने के लिए अरविंद पासवान और दिनेश यादव कुएं में उतर पड़े. किसी तरह गाय को बचाने के लिए रस्सी से बांध कर ऊपर की तरफ खींचा जा रहा था कि अचानक रस्सी टूटने से सोनू यादव कुएं में गिर पड़ा. कुएं की गहराई ज्यादा होने और जहरीली गैस का रिसाव होने से सोनू यादव की मौत हो गयी.
जबकि इस हादसे में दिनेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. वहीं, ब्रह्मपुर विधायक पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सरकारी नियमों के अनुकूल मुआवजे की राशि दिलाने की बात कही. इधर राजद प्रखंड अध्यक्ष जेंदु यादव, देव कुमार साह, विजय यादव सहित कई लोगों ने घटना की जानकारी ली.
हादसे के बाद मृतक के घर मातम
इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. सोनू की पत्नी मंजू का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद मंजू की आंखों से आंसुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वह बार-बार रोते-रोते बेहोश हो जा रही है.
बीते वर्ष 2016, में सोनू की शादी मंजू के साथ हुई थी़ साल के अंदर ही उसका सुहाग उजड़ गया. दिनेश यादव की भी हालत गंभीर है. जिसके लिए गांव के ग्रामीण प्रार्थना कर रहे हैं. दिनेश का इलाज भोजपुर जिला के जगदीशपुर अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement