डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 79 स्थित मातिशाबाद के समीप अनियंत्रित ऑटो सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में छह महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. हादसे के बाद ऑटोचालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचायी,
जहां डाॅक्टरों की देखरेख में इलाज किया गया. महिलाएं नोनियाडेरा से ऑटो पर सवार होकर कोरानसराय जा रही थीं. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गया. घायल महिलाओं में नोनियाडेरा की मीना देवी, लवगी देवी, मैनी देवी, चमेली देवी सहित दो अन्य शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही नोनियाडेरा के ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी.