आपदा. आंधी पानी ने जिले में मचायी तबाही, यातायात हुआ बाधित
Advertisement
कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित
आपदा. आंधी पानी ने जिले में मचायी तबाही, यातायात हुआ बाधित बक्सर/डुमरांव : शनिवार की अहले सुबह आंधी-पानी ने जिले में भारी तबाही मचायी. आंधी-पानी ने कुछ देर के लिए जिलेवासियों को सकते में डाल दिया. कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गये तो आंधी-पानी की चपेट में आकर लाखों रुपये की संपत्ति बरबाद हो […]
बक्सर/डुमरांव : शनिवार की अहले सुबह आंधी-पानी ने जिले में भारी तबाही मचायी. आंधी-पानी ने कुछ देर के लिए जिलेवासियों को सकते में डाल दिया. कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गये तो आंधी-पानी की चपेट में आकर लाखों रुपये की संपत्ति बरबाद हो गयी. आंधी-पानी से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया जा सका.
बक्सर में आधे घंटे हुई बारिश से शहर की सूरत बदल गयी. कई जगहों पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव हो गया. वहीं आंधी-पानी से बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. आंधी-पानी से हुई जिले में क्षति के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने निर्देश जारी किया है.
विद्युत आपूर्ति हुई ठप, विभाग ने दो घंटे में आपूर्ति की शुरू : आंधी-पानी से जिले में सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत विभाग का हुआ है. कई जगहों पर तार टूटने से आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी थी. लाइट नहीं होने के कारण कई लोगों को सुबह में पानी के लिए परेशान होना पड़ा. विभाग ने सीमित संसाधनों के बीच कई जगहों पर आपूर्ति शुरू कर दी है.
जबकि अभी भी कई जगहों पर आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने बताया कि कई जगहों पर तार टूट गये थे. जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिया गया. जिन जगहों पर अभी आपूर्ति शुरू नहीं हुई. वहां पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement