Advertisement
ऑन ड्यूटी हवलदार को ट्रक ने रौंदा, रेफर
मुफस्सिल थाने में पदस्थापित हैं हवलदार चौसा : चौसा में ऑन ड्यूटी हवलदार को बेलगाम ट्रक ने रौंद डाला. घटना शुक्रवार सुबह की बतायी जाती है. पुलिस ने ट्रक को घटनास्थल से जब्त कर लिया है जबकि चालक भागने में सफल रहा. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने स्थिति […]
मुफस्सिल थाने में पदस्थापित हैं हवलदार
चौसा : चौसा में ऑन ड्यूटी हवलदार को बेलगाम ट्रक ने रौंद डाला. घटना शुक्रवार सुबह की बतायी जाती है. पुलिस ने ट्रक को घटनास्थल से जब्त कर लिया है जबकि चालक भागने में सफल रहा.
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. हवलदार सहरसा का रहनेवाला प्रियव्रत पासवान बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस मार्ग पर शुक्रवार की सुबह पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर बेचनपुरवा गांव के समीप तेज गति से आ रही ट्रक ने हवलदार को रौंद डाला. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गश्ती पर जवान निकले हुए थे. इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके से पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं जवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement