28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों खर्च, लीकेज नहीं रुका

अनदेखी. पीएचइडी की लापरवाही से बरबाद हो रहा पेयजल शहर की दर्जन भर जगहों पर खुले में बह रहा पीने का पानी विभाग की लापरवाही से नहीं हो रही टूटे पाइप की मरम्मत बक्सर : शहर में पुरानी पेयजल पाइप लाइनों को बदलना नगर पर्षद के लिए चुनौती बन चुका है. इससे पाइप लाइनों में […]

अनदेखी. पीएचइडी की लापरवाही से बरबाद हो रहा पेयजल

शहर की दर्जन भर जगहों पर खुले में बह रहा पीने का पानी
विभाग की लापरवाही से नहीं हो रही टूटे पाइप की मरम्मत
बक्सर : शहर में पुरानी पेयजल पाइप लाइनों को बदलना नगर पर्षद के लिए चुनौती बन चुका है. इससे पाइप लाइनों में लगातार लीकेज बढ़ रही है. समय रहते कारगर उपाय नहीं किया तो आने वाली गर्मियों में यह समस्या विकराल हो जायेगी. नगर पर्षद ने मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना के तहत पुरानी लाइन को बदलने की योजना बनायी है, लेकिन इस कार्य में अभी समय लगेगा. समय रहते इस लाइन को बदला गया तो वार्ड-6, वार्ड-2, 12 13 में लीकेज की समस्या हल हो सकती है.
बतादें कि शहर की मुख्य सड़कों पर करीब चार दशक पहले बिछायी गयी पाइप लाइनें अब जंग खा चुकी हैं, जिससे लीकेज की समस्या उत्पन्न हुई है. लीकेज प्वाइंट को ठीक करने के लिए नगर पर्षद हर वर्ष लाखों रुपये खर्च करती है लेकिन समस्या जस की तस है. इससे मुख्य सड़कों को भी बार-बार खोदना पड़ रहा है.
एक दशक से हो रही मांग: पुरानी हो चुकी पाइप लाइनों को बदलने के लिए शहर में पिछले एक दशक से मांग चल रही है, लेकिन इस दिशा में सरकार गंभीर नहीं दिख रही है. बक्सर नगर पर्षद पुरानी पाइप लाइनों की मरम्मत करने में तो हर वर्ष लाखों रुपये खर्च तो कर रही है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. इसके कारण रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ की बह जाता है. शहर के अधिकतर वार्ड क्षेत्रों में अंडर ग्राउंट पाइप लाइनों में लीकेज पायी गयी. इससे अधिकतर कॉलोनियों में पानी का प्रेशर ही नहीं पहुंच रहा है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर अक्सर गर्मियों में लोगों को पानी की अधिक समस्या जाती है. इस पेयजल लीकेज को रोका जाये तो यह समस्या हल हो सकती है.
लीकेज से यहां बरबाद हो रहा पानी: शहर में बाजार समिति रोड, बाइपास रोड, स्टेशन मेन रोड, कुंवर सिंह कॉलोनी, सिविल लाइन्स सहित वार्ड क्षेत्रों में मुख्य पेयजल पाइप लाइनों में लीकेज पायी गयी है. कई जगहों में बार-बार पाइप लाइनें फटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है. शहर के साथ लगते सारिमपुर, शिवपुरी में भी पाइप लाइनों से मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है. इसी तरह पीएचइडी के पेयजल योजना की लिफ्टिंग पाइप लाइनों में भी लीकेज के कारण रोज लाखों लीटर पानी बरबाद हो जाता है.
पाइप लाइन बदलने में लगेंगे 15 करोड़
शहर में पुरानी हो चुकी पाइप लाइनों को बदलने के लिए नप ने 15 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है. लेकिन सरकार की तरफ से इसके लिए धनराशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है. बजट की कमी के कारण नगर पर्षद पुरानी हो चुकी पाइप लाइनों को बदलने में असमर्थ हो चुकी है. प्रशासन ने नगर पर्षद को शहर में सभी उपभोक्ताओं को एक समान मात्रा में पेयजल की आपूर्ति करने निर्देश दिये हैं. यह तभी संभव होगा जब लीकेज अवैध कनेक्शन से हो रही पानी की बरबादी रुकेगी. रोजाना औसतन 30 लाख लीटर पानी लिफ्ट किया जाता है. लेकिन लीकेज की समस्या के चलते इसका 30 फीसदी पानी बरबाद हो जाता है.
बदली जायेगी जर्जर पाइप लाइन
शहर के कई हिस्सों में पुरानी हो चुकी पाइप लाइनों को बदलने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत शहर के सिंडिकेट नहर स्थित पाइप लाइन को बदलने की योजना है. यह कार्य जल्द पूरा किया जायेगा. इससे काफी हद तक लीकेज की समस्या हल हो जायेगी.
अनिल कुमार, ईओ, नगर पर्षद, बक्सर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें