ब्रह्मपुर : प्रखंड के शिवपुरी स्थित गौरी शंकर महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार से आगामी 4 जून तक ब्रह्मपुर महोत्सव का आयोजन किया गया है. प्रत्येक साल की भांति इस साल भी जेष्ठ की शिवरात्रि से लेकर गंगा दशहरा तक यह कार्यक्रम होता है. कार्यक्रम का आयोजन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डॉ धर्मेंद्र तिवारी के द्वारा कराया जाता है. कार्यक्रम में सुबह से लेकर शाम तक पूजा, हवन, रुद्राभिषेक,भजन, कीर्तन एवं प्रवचन का कार्यक्रम रात 10:00 बजे तक चलता रहता है.
पूरे दस दिनों तक क्षेत्र के लोग भक्ति की सरिता में श्रोता गोता लगाते रहते हैं. आयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्रह्मपुर की प्राचीन संस्कृति एवं बाबा बरमेश्वरनाथ की महिमा को जन-जन तक पहुंचाना है. बाबा बरमेश्वर नाथ की पवित्र पावन भूमि में अयोध्या, मथुरा से आये भजन कीर्तन एवं रासलीला की मंडली द्वारा प्रतिदिन भगवान की लीलाओं का नाट्य मंचन होता है. यह कार्यक्रम 4 जून गंगा दशहरा तक होता है. पूर्णाहुति के बाद भगवान शिव कि भव्य झांकी निकाली जाती है जो पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर मैं जाकर समाप्त होती है.