बक्सर (डुमरांव): बगेन थाना क्षेत्र के बगेन गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक विवाहिता ने खुद को आग लगाकर अपने आपको जला लिया. बताया जा रहा है कि विवाहिता ने घरेलू विवाद से तंग आकर आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम को उठाया है. जानकारी के अनुसार, बगेन गांव निवासी मो. असगर की शादी पंद्रह साल पहले ब्रह्मपुर थाना के काठ गांव के रहने वाले अल्ताफ की बेटी नूरजहां की शादी बगेन के रहने वाले असगर से हुई थी. शादी के बाद से पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. बताया जाता है कि नूरजहांको चार लड़की और एक लड़का भी है, जिसे लेकर पति-पत्नी में हमेशा विवाद हुआ करता था.
रविवार को देर शाम जब उसका पति घर पर नहीं था तबनूरजहांने खौफनाक फैसला लिया और अपने शरीर में आग लगा ली. जलने के दौरान उसने लोगो से मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया. उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग जूट गये. लोगो के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. नूरजहां को जख्मीहालतमेंरघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया जा रहा था तभी उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों के पांच बच्चे हैं जिसमे बेटी की संख्या अधिक होने को लेकर दोनो के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. इस घटना को लेकर बगेन थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि महिला के भाई अफताब ने दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कराया है, जबकि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया की मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जूट गयी है.
यह भी पढ़ें-
बक्सर में मुखिया के भतीजे की हत्या, बेगूसराय में देवर को मारी गोली