अलर्ट. बैंकों में साइबर अटैक का खौफ, सर्वर को एडवांस एंटी वायरस से जोड़ा
Advertisement
शहर के बैंकों में जारी हुआ हाइ अलर्ट
अलर्ट. बैंकों में साइबर अटैक का खौफ, सर्वर को एडवांस एंटी वायरस से जोड़ा शहर की अधिकतर एटीएम रही खाली लोगों को हुई परेशानी विंडो एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम बदलने का काम शुरू बक्सर : कंप्यूटर को लॉक कर फिरौती मांगने वाले रैन्समवेयर ‘वानाक्राई’ वायरस के खौफ से मंगलवार को शहर के बैंकों में कामकाज का […]
शहर की अधिकतर एटीएम रही खाली लोगों को हुई परेशानी
विंडो एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम बदलने का काम शुरू
बक्सर : कंप्यूटर को लॉक कर फिरौती मांगने वाले रैन्समवेयर ‘वानाक्राई’ वायरस के खौफ से मंगलवार को शहर के बैंकों में कामकाज का तरीका बदल गया. एक ओर प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को अंजान मेल न खोलने की हिदायत दी. दूसरी ओर विंडो एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस कंप्यूटर को डिस्कनेक्ट कर दिया गया. सभी कंप्यूटर को हाइली प्रोटेक्टेड एंटी वायरस से भी जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बैंकों में सामान्य कामकाज चलते रहे.
देर शाम तक किसी भी बैंक में इस वायरस का असर नजर नहीं आया. हालांकि एटीएम को अपग्रेड करने की कवायद भी चलती रही. ऐसे में अधिकांश एटीएम खाली रहे. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के सभी हिस्सों में एटीएम में नो कैश का बोर्ड लगा रहा. कई एटीएम के शटर गिरे रहे. अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल सॉफ्टवेयर से ही विंडोज एक्सपी वाले सिस्टम पर रोक लगा दी गयी है.
शहर के 70 फीसदी एटीएम रहे बंद
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जिले के किसी भी बैंक शाखा से साइबर अटैक की सूचना नहीं मिली है. शाखा के सभी विंडोज एक्सपी वाले कंप्यूटर बंद रखे गये हैं. बैंक के सिस्टम पर एक्सपी के पुराने फोल्डर डीलीट किये गये हैं. थोड़ी देर के लिए खाता अपडेट करने वाली मशीन को भी बंद रखा गया. केंद्रीय शाखा के सर्वर को हाइली एडवांस एंटीवायरस से जोड़ा गया है. जो रीजन के कोर बैंकिंग वाली शाखाओं को सुरक्षा दे रही है. मुख्य प्रबंधक ने बताया कि रैनसमवेयर का अटैक शुक्रवार रात हुआ था. तीन दिनों तक दफ्तरों में छुट्टी थी. दफ्तर खुलते ही स्टेट बैंक के सिस्टम पर भी अटैक का खतरा था. साइबर सुरक्षा एजेंसी सीइआरटी-इन ने रेड कलर्ड यानी सबसे गंभीर अलर्ट जारी किया. एक भी कंप्यूटर पर वायरस अटैक होने से पूरा लोकल एरिया नेटवर्क भी प्रभावित होगा. सिस्टम को वायरस से बचाने की कवायद हो रही है.
हफ्ते-भर एटीएम से पैसा निकालना पड़ सकता है भारी
साइबर सुरक्षा एजेंसी ने वैसे कंप्यूटर जिन पर विंडोज एक्सपी रन कर रहा है, उन्हें इंटरनेट से न जोड़ने की हिदायत दी है. ऐसे में शहर के 30 से अधिक एटीएम जो एक्सपी बेस्ड हैं उन पर साइबर अटैक का खतरा बना हुआ है. एसबीआइ, यूको बैंक, पीएनबी, सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक आदि के एटीएम एक्सपी ऑपरेटिंस सिस्टम से चल रहे हैं. बैंकों का दावा है कि जल्द ही कंप्यूटर से इस वर्जन को हटा कर विंडोज सेवन या लेटेस्ट वर्जन
के ऑपरेटिंग सिस्टम लगाये जायेंगे. इसमें हफ्तेभर का समय लग सकता है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement