बक्सर : बिहार में शराबबंदी को कारगर तरीके से लागू करने को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. एसपी के सख्त निर्देश से पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं. शुक्रवार की शाम से लेकर देर रात तक यूपी-बिहार बॉर्डर पर वीर कुंवर सिंह सेतु के चेक प्वाइंट पर प्रत्येक वाहन की जांच की गयी. डीएम रमण कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा, सदर एसडीओ गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव समेत टाउन इंस्पेक्टर राघव दयाल के नेतृत्व में जमकर छापेमारी हुई.
राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद इसके अवैध कारोबार को रोकने के लिए सतत प्रयत्नशील बक्सर पुलिस ने कई को शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है, लेकिन यूपी के सटे होने के कारण गंगा ब्रिज व गंगा नदी के रास्ते शराब की तस्करी करनेवाले बाज नहीं आ रहे हैं. तस्करों द्वारा किसी-न-किसी जुगत से शराब को बिहार में तस्करी के लिए लाया जा रहा है. डीएम-एसपी के संयुक्त निर्देश पर ब्रेथ एनेलाइजर के साथ पुलिस सक्रिय हो गयी और शराब पीकर घूमनेवालों को दबोचने के लिए सघन जांच अभियान चलाया.
गंगा ब्रिज थाना एवं उत्पाद विभाग द्वारा बक्सर-बलिया मुख्य मार्ग के चेक प्वाइंट के समीप नगर थानाध्यक्ष एवं उत्पात विभाग के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान यूपी से आ रहे एवं यूपी जा रहे बाइक सवारों और चार चक्का वाहनों की चेकिंग की गयी. रातभर में 213 वाहनों की जांच पुलिस द्वारा की गयी.