घटनास्थल से अंगूठी, कपड़ा समेत कई सामान बरामद
Advertisement
युवक की गला दबा कर हत्या, आहर में मिला शव
घटनास्थल से अंगूठी, कपड़ा समेत कई सामान बरामद मृतक के गले पर जख्म के निशान, जांच में जुटी पुलिस चौगाईं : चौगाईं में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को मुरार थाना क्षेत्र के नचाप आहर में फेंक दिया गया, जहां से पुलिस ने सोमवार को युवक […]
मृतक के गले पर जख्म के निशान, जांच में जुटी पुलिस
चौगाईं : चौगाईं में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को मुरार थाना क्षेत्र के नचाप आहर में फेंक दिया गया, जहां से पुलिस ने सोमवार को युवक का शव बरामद किया. शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि नचाप आहर में सोमवार को दोपहर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.
शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के भी होश उड़ गये. मौके पर चौगाईं थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने शव को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि शव के साथ काफी बरबरता की गयी है. देखने से पता चल रहा है कि व्यक्ति के गले में गमछा बांधकर उसे फांसी दे दी गयी है. मृतक के गले पर बांधने के कारण जख्म के निशान पाये गये हैं.
साथ ही मृतक के हाथ और पैर में भी जख्म हैं. इससे प्रतीत होता है कि मृतक के साथ मारपीट भी की गयी. मौके से पुलिस ने मृतक के अंडरवियर व गंजी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के गले में रूद्राक्ष की माला, दाहिने हाथ में लोहे का कड़ा, बाया और दाहिने हाथ की ऊंगली में अंगूठी मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement